SUV को पछाड़ ये हैचबैक कार बनी लोगों की पहली पसंद..बिक्री के रिकॉर्ड तोड़े
मारुति सुजुकी वैगनआर एक बार फिर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. साल 2024-25 में भी यह गाड़ी टॉप पर रही और लोगों का भरोसा जीतती रही.
ADVERTISEMENT

1/6
मारुति सुजुकी वैगनआर एक बार फिर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. साल 2024-25 में भी यह गाड़ी टॉप पर रही और लोगों का भरोसा जीतती रही.

2/6
अगर आपको यह लगने लगा था कि SUV कार अब लोगों की सबसे पहली पसंद है तो मारुति सुजुकी की हैचबैक वैगनआर ने टॉप 10 सेलिंग कार की लिस्ट में टॉप करके यह साबित कर दिया है की आज भी भारतीय ग्राहकों के लिए वैगनआर सिर्फ एक गाड़ी नहीं एक भरोसा का साथी है.

3/6
लगातार दूसरे साल भी टॉप करने वाली वैगनआर के बिक्री के आंकड़े भी हैरान करने वाले हैं. इस वित्त वर्ष में 1,98,451 यूनिट की बिक्री हुई है, हालांकि यह आंकड़े पिछले साल के तुलना में थोड़े कम है, पर आज भी वैगनआर का दबदबा बना हुआ है.

4/6
जहां मारुति सुजुकी वैगनआर पहले स्थान पर रही तो दूसरे स्थान पर टाटा पंच ने बाजी मारी, टाटा पंच 1.96 लाख यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही. हुंडई क्रेटा 1.94 लाख यूनिट के साथ तीसरे, मारुति अर्टिगा 1.90 लाख यूनिट के साथ चौथे और मारुति सुजुकी ब्रेजा 1.89 लाख यूनिट की बिक्री के पांचवे स्थान पर रही.

5/6
क्यों पसंद है वैगनआर? वैगनआर सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि लोगों का भरोसेमंद साथी है. मारुति सुजुकी के बड़े अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा, "लोगों को लगा था कि हैचबैक का समय चला गया, लेकिन वैगनआर ने सबको गलत साबित किया." यह गाड़ी किफायती है और हर बजट में फिट बैठती है.

6/6
कीमत और खासियत: अगर आप सस्ती और भरोसेमंद गाड़ी ढूंढ रहे हैं, तो वैगनआर आपके लिए बेस्ट हो सकती है. इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.33 लाख रुपये तक जाती है. वैगनआर का जलवा बरकरार है और यह गाड़ी आज भी भारतीय सड़कों पर राज कर रही है!