Gold Silver Price Today: 5 सितंबर को सोना हुआ महंगा, चांदी का भाव लुढ़का फिर High हो गया

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

 तस्वीर: इंडिया टुडे.
तस्वीर: इंडिया टुडे.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

IBJA के मुताबिक सोना 24 कैरेट का रेट प्रति 10 ग्राम 71,570 पर पहुंच गया है.

point

चांदी का भाव 5 सितंबर को 82,085 रुपए प्रति किलो हो गया है.

सोने-चांदी (gold rate today) के खरीददारों के लिए 5 सितंबर गुरुवार का दिन थोड़ी मायूसी भरा रहा. सोने के भाव में मामूली ही सही पर प्रति 10 ग्राम 275 रुपए की तेजी देखी गई. वहीं चांदी के भाव में भी 748 रुपए प्रति किलो का इजाफा देखा गया. आज चांदी (silver rate today) का भाव 82,085 रुपए प्रति किलो और सोने का भी 71570 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा.   

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 5 सितंबर को सोना 24 कैरेट (प्योरिटी 99.9) का रेट प्रति 10 ग्राम 71,570 पर पहुंच गया. 4 सितंबर को ये प्राइज प्रति 10 ग्राम 71,295 रुपए पर था. 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 65,306 रुपए रहा, जो 5 सितंबर को 65,558 रुपए तक पहुंच गया. 

4 सितंबर को जब दोपहर 1 बजे भाव खुला तब 18 कैरेट सोने का भाव 53,471 रुपए था. 5 सितंबर को ये प्रति 10 ग्राम 53,678 रुपए पहुंच गया. वहीं 14 कैरेट गोल्ड की बात करें तो प्रति 10 ग्राम इसके भी भाव में 150 रुपए तक की बढ़ोत्तरी देखी गई. 5 सितंबर को 14 कैरेट सोने का भाव 41,869 रुपए रहा. 

जानें अलग-अलग शहरों में सोने का भाव

सोने का भाव अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होता है. सिटी वाइज सोने के भाव में ये बदलाव उसके ट्रांसपोर्टेशन खर्च और स्थानीय सर्राफा बाजार के भावों पर निर्भर करता है. 5 सितंबर को दिल्ली में 24 कैरेट सोने का बिजनेस 72,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर हो रहा है. वहीं मुंबई में ये रेट 72,750 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. चेन्नई, कोलकाता, बैंग्लुरू, भुवनेश्वर, हैदराबाद में 24 कैरेट सोने का रेट 72,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला. वहीं लखनऊ, गुरुग्राम और जयपुर में ये भाव 72,900 रुपए पर रहा.  

ADVERTISEMENT

4 सितंबर को गिरा था सोने का भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक बुधवार को प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 214 रुपए तक गिरकर 71,280 रुपए पर ट्रेड किया. ये रेट मंगलवार को प्रति 10 ग्राम 71,494 रुपए था. 

चांदी पहले लुढ़की, फिर चढ़ गए दाम 

3 सितंबर के मुकाबले 4 सितंबर को चांदी का भाव 1240 रुपए प्रति किलो लुढ़क गया और 81,038 प्रति किलो पर व्यापार हुआ. 4 सितंबर को दोपहर 1 बजे के बाद भाव खुलते ही चांदी फिर चढ़ी और 81,337 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई. वहीं चांदी 5 सितंबर को चांदी का भाव 82,085 रुपए प्रति किलो हो गया है. ध्यान देने वाली बात है कि 29 मई को चांदी अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया था. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें:  

माधबी बुच पर नया संकट! सेबी के कर्मचारियों ने लीडरशिप पर लगाए दुर्व्यवहार के आरोप, ये सब कहा
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT