अगर आप भी यूज करतें हैं ये App तो हो जाएं सावधान! साइबर अपराधियों के पास पहुंच सकती है आपकी पूरी डिटेल

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

Representative Image (Photo Ai)
Representative Image (Photo Ai)
social share
google news

Netflix payment scam: अगर आप नेटफ्लिक्स यूजर्स (Netflix User)  हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. साइबर अपराधी अब नेटफ्लिक्स के नाम पर लोगों को ठगने के नए तरीके अपना रहे हैं. आपकी एक छोटी सी गलती आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकती है. आइए जानते हैं इस नए स्कैम के बारे में और इससे बचने के उपाय.

कैसे हो रहा है स्कैम?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक फिशिंग स्कैम है जिसमें ठग नेटफ्लिक्स के नाम से फर्जी ईमेल भेजते हैं.  ये ईमेल बिल्कुल असली जैसे दिखते हैं, जिसमें लिखा होता है कि आपके नेटफ्लिक्स अकाउंट में पेमेंट संबंधी कोई समस्या है और आपको अपनी बिलिंग डिटेल्स अपडेट करनी होगी. इस ईमेल में एक लिंक दिया जाता है, जिस पर क्लिक करने पर यूजर को एक नकली वेबसाइट पर ले जाया जाता है, जो नेटफ्लिक्स के असली साइन इन पेज की कॉपी होती है. जैसे ही यूजर वहां अपनी लॉगिन डिटेल्स, क्रेडिट कार्ड नंबर या पासवर्ड डालता है, ये जानकारी स्कैमर्स के पास पहुंच जाती है, जिससे वे यूजर के बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं.

इस तरह से ले जाया जाता है फर्जी वेबसाइट पर

फर्जी ईमेल आमतौर पर गलत स्पेलिंग या खराब डिजाइन के कारण पहचान में आ जाते हैं, लेकिन इस नए स्कैम में नेटफ्लिक्स का लोगो, रंग और डिजाइन बिल्कुल असली जैसा होता है। इस ईमेल का सब्जेक्ट होता है "Let’s Tackle Your Payment Details" यानी "आइए आपके पेमेंट को ठीक करें". जब आप इसे खोलते हैं, तो इसमें लिखा होता है कि आपका अकाउंट होल्ड पर है और "Update Account Now" का लाल बटन दिया जाता है. यह बटन आपको एक फर्जी वेबसाइट पर ले जाता है, जो नेटफ्लिक्स के साइन-इन पेज की हूबहू कॉपी होती है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

स्कैम से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • हर ईमेल को ध्यान से जांचें – अगर ईमेल एड्रेस संदिग्ध लग रहा है या उसमें कोई गड़बड़ी है, तो वह फर्जी हो सकता है. 
  • किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले URL चेक करें – नेटफ्लिक्स हमेशा अपनी आधिकारिक वेबसाइट से ही संपर्क करता है. 
  • अगर पेमेंट संबंधी समस्या का शक हो तो ईमेल के लिंक पर न जाएं – सीधे नेटफ्लिक्स की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें और अकाउंट की स्थिति जांचें.
  • अगर कोई संदिग्ध ईमेल मिले तो तुरंत रिपोर्ट करें – नेटफ्लिक्स को रिपोर्ट करें और साइबर क्राइम पोर्टल पर इसकी जानकारी दें. 
  • गलती से जानकारी साझा करने पर तुरंत एक्शन लें – अपना पासवर्ड तुरंत बदलें और अपने बैंक को सूचित करें.

ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स के ये नए नियम उड़ा देंगे होश, जानिए नया अपडेट

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT