Stock Market update: आखिरकार वो दिन आ ही गया, उठने लगा शेयर बाजार, अब नजरें आज पर

रजत देवगन

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

Stock Market updates: आखिर वो दिन आ ही गया, जब बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. लोग तरस गए इस शब्द को सुनने के लिए. बुधवार का दिन बुल्स का था. पकड़ बना ही डाली आखिरकार. बहुत ज्यादा ओवरसोल्ड होने के बाद ताबड़तोड़ स्टॉक्स में खरीदारी आ गयी. चूंकि अंतरराष्ट्रीय संकेत तो बिगड़े ही हुए थे. ऊपर से सबकी निगाहें थीं डोनाल्ड ट्रम्प और यूएस कांग्रेस के जॉइंट सेशन पर.  

ट्रंप ने अपनी तारीफें तो कर दी कि वे जबसे राष्ट्रपति बने हैं तो बहुत सारे एक्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन कर दिए हैं. अपने देश को वो पहले देखते हैं बाकियों को बाद में. फिर ये भी कह दिया की दो अप्रैल से वो अपने ट्रेडिंग पार्टनर्स में जिनमें भारत भी है उसपर भी टैरिफ लगा सकते हैं. 

अब ये तो खबर थी नेगेटिव, लेकिन एक और खबर आई थी की वहां पर जो यूएस के कॉमर्स सेक्रेटरी की थी. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प जिन देशों पर टैरिफ लगा रहे हैं, हो सकता है कि उनसे बातचीत को भी तैयार हो जाएं. अब ये समझ में नहीं आ रहा कि डोनाल्ड ट्रम्प कब क्या बात बोल डालें. लेकिन अब इतना जरूर समझ में आया की धमकियों का कोई असर होगा नहीं होगा. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ऐसा था बाजार

इंडेक्स क्लोजिंग बदलाव (अंक) बदलाव
Nifty 22337 +254 +1.15%
Nifty Bank 48489 +244 +0.51%
Sensex 73730 +740 +1.01%

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर

निफ्टी के गिरने वाले शेयर

शेयर बाजार आउटलुक

  • डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों का अब बड़ा असर नहीं
  • ट्रंप अन्य देशों के साथ बातचीत को तैयार हुए तो बाज़ार इसे पॉज़िटिव लेगा. 
  • 19 दिनों बाद निफ्टी में इतनी ज़ोरदार तेज़ी.
  • बाज़ार में गिरावट रुकने का आज पहला संकेत.
  • कमज़ोर अंतर्राष्ट्रीय संकेतों के बावजूद ख़रीदारी.
  • ओवरसोल्ड ज़ोन से ताबड़तोड़ भागे शेयर.
  • 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों का मार्केटकैप 57300 करोड़ रुपए बढ़ा.
  • डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे सुधरकर 86.86 पर बंद हुआ.
  • कल निफ्टी की वीकली एक्सपायरी होगी.
  • निफ्टी में पुट राइटर्स की वापसी, 22000-22300 की पुट्स बिकी.
  • निफ्टी पर रेज़िस्टेंस गैप: 22450-22514, 22668-22720.
  • बाज़ार बेस बनाने में समय लगाएगा, नियमित निवेश जारी रखें.

निफ्टी का औसत

  • निफ्टी की 20 दिनों की औसत: 22718
  • निफ्टी की 50 दिनों की औसत:  23163
  • निफ्टी की 100 दिनों की औसत: 23539
  • निफ्टी की 200 दिनों की औसत: 23477

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: 

Personal Finance: तेजी से क्यों गिर रहा शेयर बाजार, कब आएगा इसमें उछाल? ऐसे वक्त में क्या करें?
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT