दिल्ली का सीएम कौन? रेखा, प्रवेश, आशीष-विजेंद्र या फिर चौंकाएगी BJP? थोड़ी देर में होगा ऐलान
विधायक दल की बैठक के बाद सीएम के ऐलान के बाद गुरुवार को दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसकी तैयारी पूरी हो गई है. दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का ऐलान होगा. तब ही इस सस्पेंस का पर्दा उठेगा और दिल्ली की राजनीति में एक नया अध्याय शुरू होगा.
ADVERTISEMENT

दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल का जवाब थोड़ी देर में मिल जाएगा. आज शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक के बाद CM के नाम का ऐलान हो जाएगा. बीजेपी की संसदीय दल की बैठक पहले ही शुरू हो चुकी है, जहां मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग चुकी है. बीजेपी का इतिहास देखते हुए, पार्टी ने अक्सर सरप्राइज उम्मीदवारों को चुना है. जैसे मध्य प्रदेश में मोहन यादव, राजस्थान में भजन लाल शर्मा और हरियाणा में नायब सिंह सैनी.
इसी पर विचार करते हुए सवाल उठता है कि क्या दिल्ली में भी बीजेपी कोई सरप्राइज नाम लेकर आएगी या फिर लोकप्रिय चेहरों पर ही दांव लगाएगी?
सीएम के ऐलान के बाद गुरुवार को दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसकी तैयारी पूरी हो गई है. पूरे देश में नए मुख्यमंत्री का ऐलान होगा. तब ही इस सस्पेंस का पर्दा उठेगा और दिल्ली की राजनीति में एक नया अध्याय शुरू होगा.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
प्रवेश वर्मा और रेखा गुप्ता सबसे आगे
सूत्रों के अनुसार, इस बार सीएम की रेस में कई नाम सामने आ रहे हैं. सबसे आगे प्रवेश वर्मा का नाम है, जिन्हें नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराकर सीएम रेस का फ्रंटरनर माना जा रहा है. प्रवेश वर्मा, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के पुत्र हैं, जिनकी संपत्ति 115.65 करोड़ रुपये है और उन पर एक क्रिमिनल केस भी दर्ज हैं. उनके बाद रेखा गुप्ता का नाम सबसे अधिक चर्चा में है. 50 साल की रेखा गुप्ता, जो शालीमार बाग से जीती हैं, दिल्ली बीजेपी की महासचिव और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं.
विजेंद्र गुप्ता और आशीष सूद भी रेस में
तीसरे नंबर पर विजेंद्र गुप्ता (61) का नाम है, जिन्होंने रोहिणी सीट से हैट्रिक लगाई है. आम आदमी पार्टी की लहर में भी विजेंद्र ने सफलता पाई है, हालाँकि उनके खिलाफ 4 क्रिमिनल केस दर्ज हैं और उनकी संपत्ति 16.1 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, आशीष सूद (58) का नाम भी दावेदारों में शामिल है. वह जनकपुरी से विधायक हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करीबी माने जाते हैं.
ADVERTISEMENT
एक और उम्मीदवार सतीश उपाध्याय का नाम भी चर्चा में है, जिन्होंने मालवीय नगर से विधायक के रूप में काम किया है और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
ADVERTISEMENT
गूगल ट्रेंड क्या कह रहा है?
सोशल मीडिया पर भी इन उम्मीदवारों के प्रति जनमानस का रुझान देखा जा रहा है. गूगल सर्च ट्रेंड और सोशल एनालिटिक्स के मुताबिक, चुनाव परिणामों के ऐलान के बाद से प्रवेश वर्मा की ऑनलाइन लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल आया है. रेखा गुप्ता के फॉलोअर्स में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे संकेत मिलता है कि जनता का रुझान किस दिशा में है.
बीजेपी 27 साल के बाद दिल्ली की सत्ता पर कब्जा करने जा रही है और रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से नयी सुबह की उम्मीदें जगाई जा रही हैं. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने 2013, 2015 और 2020 में इसी मैदान से शपथ ली थी. अब देखना यह है कि बीजेपी किस उम्मीदवार को मुख्यमंत्री बनाकर नई दिल्ली की राजनीति में अपनी छाप छोड़ेगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सीएम का नाम तय! अब जानिए किसे मिल सकती है दिल्ली कैबिनेट में जगह?
ADVERTISEMENT