दिल्ली में 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की आयुष्मान योजना का कैसे मिलेगा फायदा, जानिए सब कुछ

विजय नेगी

ADVERTISEMENT

दिल्ली में आयुष्मान योजना के बारे में सब कुछ जानिए.
दिल्ली में आयुष्मान योजना के बारे में सब कुछ जानिए.
social share
google news

Ayushman Yojana Benefit: दिल्ली में बीजेपी सरकार बनते ही, कई योजनाओं पर काम होने लगा है. वहीं देश के कई राज्यों में स्वास्थ्य को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिनमें प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना प्रमुख है. लेकिन ये योजना दिल्ली में लागू नहीं है. पिछले दस साल से आप ने दिल्ली की सत्ता को संभाला. और केंद्र की इस योजना को लागू नहीं किया. लेकिन अब दिल्ली में बीजेपी सरकार आ चुकी है.

CM रेखा गुप्ता कैबिनेट की पहली बैठक में ही आयुष्मान योजना को लागू करने की मंजूरी दे दी गई है. बता दें कि दिल्ली वालों को आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज मिलेगा. इसमें पांच लाख रुपये दिल्ली सरकार जोड़ेगी.

उम्मीद की जा रही है कि इस योजना को जल्द से जल्द दिल्ली में लागू किया जाएगा. इस योजना के लाभार्थियों को एक प्रक्रिया से गुजरना होगा. तब जाकर ही वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस रिपोर्ट में बताएंगे कि इस योजना के लिए किस प्रक्रिया से गुजरना होगा. क्या दस्तावेज जरूरी होंगे और क्या सुविधाएं मिलेंगी...

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

आयुष्मान भारत योजना के लिए दिल्ली में कैसे करें अप्लाई

- अपने नजदीकी काम सर्विस सेंटर पर जाकर आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- मौजूद अधिकारी आपका आधार कार्ड राशन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज के आधार पर आपकी पात्रता की जांच करेंगे.
- यदि आप योजना के लिए पात्र पाए जाते हैं तो आपका आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा.
- आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है.
- मांगी गई जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन सबमिट करें.
- यदि आपका आवेदन मंजूर हो जाता है तो आपको आयुष्मान कार्ड बनने का विकल्प मिल जाएगा.

योजना के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी 

आधार कार्ड 
राशन कार्ड 
परिवार पहचान पत्र 
मोबाइल नंबर 
निवास प्रमाण पत्र 
आय प्रमाण पत्र (अगर जरूरी हो)

ADVERTISEMENT

आयुष्मान योजना में दिल्ली वालों को क्या फायदा 

- 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज.
- सरकार और निजी अस्पताल में 10 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं.
- महंगे ऑपरेशन और सर्जरी का खर्च भी योजना के तहत कवर. 
- दवा जांच और भर्ती से जुड़ी सभी सुविधाएं मुफ्त.
- कैशलेस इलाज की सुविधा भी.

ADVERTISEMENT

पहली बैठक में मिली मंजूरी, लेकिन अभी इंतजार

बता दें कि कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी तो मिल गई है. लेकिन अभी इसे लागू करने में कुछ समय लग सकता है. सरकार जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा करेगी. जैसे ही योजना पूरी तरह लागू होगी. लाभार्थी अपने आयुष्मान कार्ड बनवाकर मुफ्त इलाज का फायदा उठा सकेंगे. एक अहम जानकारी दे दे कि अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं. तो आपको सरकार द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा. 

तब तक, आप इस बात की जांच कर सकते हैं कि क्या आप इस योजना के लाभ उठाने के पात्र हो या नहीं. साथ साथ अपने आवश्यक दस्तावेज तैयार रख सकते हैं. ताकि योजना लागू होते ही आवेदन कर सकें. बहरहाल बीजेपी सरकार अपने संकल्प पत्र की घोषणाओं को पूरा करने की कोशिश में जुट चुकी है. देखना है कितनी घोषणाएं पूरी हो पाती हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं को 2500 देने के वादे से जुड़े सवाल पर भड़कीं CM रेखा गुप्ता, देखिए VIDEO

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT