थार का कहर: अंतिम संस्कार में जा रहे थे दो बुजुर्ग, तेज रफ्तार कार ने मारी दी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में डीएनडी फ्लाईओवर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां दो बुजुर्ग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार थार गाड़ी ने टक्कर मार दी.
ADVERTISEMENT

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में डीएनडी फ्लाईओवर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां चिल्ला गांव के रहने वाले दो बुजुर्गों को एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 70 वर्षीय श्यामचंद की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उनके पड़ोस में ही रहने वाले सूरजमल वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों बुजुर्ग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे.
अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे बुजुर्ग
मृतक श्यामचंद के बेटे प्रमोद कुमार के अनुसार, उनके पिता गांव में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निकले थे. इस दौरान उनके साथ सूरजमल वर्मा भी थे. दोनों शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे चिल्ला श्मशान घाट की तरफ पैदल जा रहे थे. इसी बीच जैसे ही वे डीएनडी रेड लाइट के पास पहुंचे तो नोएडा की ओर से आ रही तेज रफ्तार थार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी.
मौके पर मौत, एक अस्पताल में भर्ती
इस टक्कर के बाद श्यामचंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सूरजमल वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने श्यामचंद को मृत घोषित कर दिया. सूरजमल वर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज मैक्स अस्पताल में चल रहा है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
नशे में था आरोपी, टक्कर के बाद फरार
हादसे में घायल सूरजमल वर्मा के बेटे संजय वर्मा के अनुसार थार गाड़ी चला रहा आरोपी भी चिल्ला गांव का निवासी है. उसका नाम हिमांशु है. बताया जा कि घटना के समय हिमांशु शराब के नशे में था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने के बाद हिमांशु मौके से फरार हो गया और आगे जाकर उसने एक अन्य कार को भी टक्कर मार दी.
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. मृतक श्यामचंद के बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद परिवारवालों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी हिमांशु की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
इस घटना से श्यामचंद और सूरजमल वर्मा के परिवारों में शोक की लहर है. परिजनों ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आरोपी को अरेस्ट करने के लिए दबिश दी जा रही है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़िए: Vadodara car crash: वडोदरा में तेज रफ्तार कार से तबाही मचाने वाले आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे!
ADVERTISEMENT