एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने 14 दिन की JC में भेजा जेल, इधर हाईकोर्ट से मिल गई बड़ी राहत, तस्वीरों में देखिए पूरा मामला
तेलुगु फिल्म कलाकार और 'पुष्पा'-'पुष्पा-2' फेम अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हो गए हैं. हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर निचली अदालत में पेश किया जहां अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने 14 की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
ADVERTISEMENT
1/7
तेलुगु फिल्म कलाकार और 'पुष्पा'-'पुष्पा-2' फेम अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हो गए हैं. हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर निचली अदालत में पेश किया जहां अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने 14 की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. ताजा जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है.
2/7
यह गिरफ्तारी 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान हुई. इस थिएटर में अल्लू अर्जुन मौजूद थे. उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई. इस दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और एक बच्चा बेहोश हो गया था.
ADVERTISEMENT
3/7
एक्टर अल्लू अर्जुन को शुक्रवार सुबह उनके घर से दोपहर 12 बजे के करीब हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद 4 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. अल्लू पर आरोप है कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में प्रीमियर के दौरान बिना बताए अचानक पहुंचे थे. इससे वहां भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई.
4/7
घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने संध्या थिएटर के प्रबंधन, अल्लू अर्जुन और उनकी सुरक्षा टीम के खिलाफ केस दर्ज किया था. इधर अल्लू अर्जुन ने मामले की अपील हाईकोर्ट में की है जहां सुनवाई के बाद उन्हें जमानत मिल गई.
ADVERTISEMENT
5/7
एक्टर के बचाव में उनके वकील ने शाहरुख की फिल्म रईस का जिक्र करते हुए कहा कि गुजरात में फिल्म प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने भीड़ पर टी-शर्ट फेंका. इससे भगदड़ मच गई. इसके बाद इनके ऊपर गैर इरादतन हत्या का केस लगा. हालांकि शाहरुख को गुजरात हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी.
6/7
हादसे के बाद एक्टर ने मृतका रेवती के परिवार के प्रति शोक व्यक्ति किया था और 25 लाख रुपए देने का वादा किया था. परिवार से अल्लू ने मुलाकात भी की थी. खबर है कि महिला का पति अब केस वापस लेना चाहता है.
ADVERTISEMENT
7/7
जानकारी के मुताबिक अल्लू को उनके घर से तब उठाया गया जब उन्होंने नाश्ता भी नहीं किया था. उन्हें लेकर पुलिस नीचे लिफ्ट से नीचे आई. उनके साथ उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी भी थीं. नौकर ने चाय और नाश्ता दिया जिसे अल्लू खड़े-खड़े पीकर पत्नी का माथा चूमकर पुलिस की गाड़ी में बैठ जाते हैं. अल्लू का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें नाश्ता करने और कपड़े तक बदलने का मौका नहीं दिया.
रिलेटेड फोटो गैलरी
ADVERTISEMENT