Bigg Boss 18: शालिनी पासी की धमाकेदार एंट्री, घरवालों को नखरों पर नचाया
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का ड्रामा हर दिन और मजेदार होता जा रहा है. इस बार घर में धमाकेदार एंट्री हुई शालिनी पासी की, जो आते ही घरवालों की नाक में दम करती नजर आईं.
ADVERTISEMENT
1/8
बिग बॉस 18 का ड्रामा हर दिन और मजेदार होता जा रहा है. इस बार घर में धमाकेदार एंट्री हुई शालिनी पासी की, जो आते ही घरवालों की नाक में दम करती नजर आईं. जैसे ही शालिनी ने घर में कदम रखा, उनके नखरों ने सभी कंटेस्टेंट्स को परेशान कर दिया. किसी से जूस मंगवाया तो किसी को मच्छरदानी लगाने का हुक्म दे दिया. शालिनी के आते ही घर में ग्लैमर का तड़का लग गया है. (Shalini Pasi/Instagram)
2/8
शालिनी पासी अपने स्टाइल और फैबुलस लाइफस्टाइल के लिए मशहूर हैं, अब छोटे पर्दे पर भी धमाल मचा रही हैं. बिग बॉस 18 के 6 दिसंबर के एपिसोड में शालिनी ने एंट्री ली है. (शालिनी पासी/ इंस्टाग्राम)
ADVERTISEMENT
3/8
कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर जारी प्रोमो में शालिनी अपने डिमांड्स और चुलबुले अंदाज से सबका ध्यान खींचती नजर आईं. घर में आते ही उन्होंने हॉट कॉफी की मांग की, लेकिन शर्त रखी कि वह कूल्ड हो और रूम टेम्परेचर पर सर्व हो. (शालिनी पासी/ इंस्टाग्राम)
4/8
शालिनी ने कंटेस्टेंट्स से उनकी सुंदरता का राज पूछे जाने पर कहा, "मैं स्ट्रेस नहीं लेती, बल्कि दूसरों को देती हूं." उनके इस मजेदार जवाब ने सभी को चौंका दिया. इतना ही नहीं, जब बिग बॉस की तेज आवाज गूंजी, तो शालिनी डरकर बोलीं, "आज तक मुझसे किसी ने इतनी तेज आवाज में बात नहीं की." (शालिनी पासी/ इंस्टाग्राम)
ADVERTISEMENT
5/8
अब सवाल उठता है कि शालिनी सिर्फ गेस्ट के तौर पर आई हैं या यह उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री है. हालांकि घरवालों का उनके लिए खास इंतजाम देखकर लगता है कि वह लंबे समय तक शो का हिस्सा रह सकती हैं. (शालिनी पासी/ इंस्टाग्राम)
6/8
बिग बॉस 18 में फिलहाल विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल, तजिंदर बग्गा और यामिनी मल्होत्रा समेत कई चर्चित चेहरे मौजूद हैं. शो कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है और JioCinema पर स्ट्रीम किया जा सकता है. (शालिनी पासी/ इंस्टाग्राम)
ADVERTISEMENT
7/8
शालिनी पासी की इस धमाकेदार एंट्री ने शो को और भी मजेदार बना दिया है. अब देखना होगा कि घर में उनका सफर कितना रोमांचक होता है. (शालिनी पासी/ इंस्टाग्राम)
8/8
शालिनी पासी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे बॉलीवुड लाइव्स से चर्चा में आई हैं. इस सीरीज का दूसरा सीजन है और इसमें बॉलीवुड से जुड़ी अन्य वेटरन एक्ट्रेसेस भी भाग ले रही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा शालिनी पासी की ही हो रही है.
रिलेटेड फोटो गैलरी
ADVERTISEMENT