मां बनने के बाद पहली बार नजर आईं Queen Deepika, दिलजीत के साथ लगाए ठुमके

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

social share
google news
deepika_padukon

1/6

बेटी की मां बनने के बाद पहली बार दीपिका पादुकोण ने पब्लिक अपीयरेंस देकर अपने फैंस को शॉक्ड कर दिया. बेंगलुरू में दिलजीत दोसांझ के दिलुमिनाटी कॉन्सर्ट में एक्ट्रेस चुपके से पहुंचीं, दिलजीत ने उन्हें क्वीन कहकर पुकारा. दोनों को एक साथ मंच पर देखकर फैंस क्रेजी हो गए. 

diljit_deepika

2/6

बेंगलुरू में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में दीपिका पादुकोण को देख फैंस झूमने लगे. फैंस के लिए ये ड्यूअल मजा था. दीपिका पादुकोण ने स्टेज पर आकर न सिर्फ भांगड़ा किया बल्कि लोगों को हाय-हैलो भी किया और दिलजीत के साथ ठुमके भी लगाए.

ADVERTISEMENT

diljit_deepika

3/6

दिलजीत ने बेंगलुरू में में हुए के दिलुमिनाती कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. दिलजीत मंच से बताते हैं कि वह दीपिका के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स से अपने चेहरे का ख्याल रखते हैं. तभी बैक स्टेज बैठकर दीपिका चुपके-चुपके इन सारी बातों को सुनती है और रिएक्ट भी करती है. फिर वह स्टेज पर आती हैं और फैंस को सरप्राइज कर देती हैं.

diljit_deepika

4/6

कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले दीपिका पादुकोण दिलजीत दोसांझ से मिलने पहुंच जाती हैं और दोनों के बीच बातचीत होती है. दीपिका ने इस कॉन्सर्ट को खूब एंज्वॉय किया. उन्होंने अपने इंस्टा पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है.

ADVERTISEMENT

diljit_deepika

5/6

मंच पर पहुंचने के बाद दीपिका भांगड़ा करती नजर आईं. उन्होंने स्टेज से अपने कुछ फैंस को अपना ब्यूटी प्रोडक्ट भी दिए. दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में दीपिका बेटी के जन्म के बाद पहली बार पब्लिकली देखी गई हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला और फैंस ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस पर खूब प्यार बरसाया.

deepika_diljit

6/6

दिलजीत दोसांझ इंडिया टूर पर हैं और दिलुमिनाती कॉन्सर्ट के जरिए अलग-अलग शहरों में धमाल मचा रहे हैं. उनके कॉन्सर्ट को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. यहां तक कि उनके शो की टिकट तक ब्लैक हो रही हैं. 

ADVERTISEMENT

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT