'उई अम्मा' गाने से रवीना टंडन की बेटी ने ली बॉलीवुड में एंट्री, अपने मूव्स से जीता फैन्स का दिल

NewsTak

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/9

90 के दशक की मशहूर अदाकारा रवीना टंडन ने बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग और सुपरहिट फिल्मों से सिल्वर स्क्रीन पर राज किया. अब उनकी बेटी राशा थडानी हिंदी सिनेमा में डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं.  

2

2/9

राशा अपनी पहली फिल्म ''आजाद' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.  

3

3/9

फिल्म के रिलीज से पहले इसके गाने 'उई अम्मा' ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस गाने में राशा ने अपने किलर डांस मूव्स और जबरदस्त एक्सप्रेशन्स से फैंस का दिल जीत लिया.  

4

4/9

गाने 'उई अम्मा' की रॉकिंग बीट्स और पार्टी वाइब्स ने इसे शादियों और पार्टियों के लिए परफेक्ट बना दिया है. 

5

5/9

राशा के एनर्जेटिक डांस और धांसू अंदाज पर फैंस फिदा हो गए हैं.  

6

6/9

फिल्म 'आजाद' का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. यह फिल्म इमोशन्स, प्यार और एक्शन का बेहतरीन मेल लेकर आ रही है.  

7

7/9

फिल्म में राशा थडानी के अपोजिट अजय देवगन के भांजे अमन देवगन नजर आएंगे. वहीं, खुद अजय देवगन भी एक अहम भूमिका में दिखाई देंगे.  

8

8/9

महज 19 साल की उम्र में राशा थडानी बॉलीवुड में कदम रख रही हैं. उनकी एनर्जी और आत्मविश्वास से साफ है कि वह अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में खास जगह बनाने के लिए तैयार हैं.  

9

9/9

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक उनकी फिल्म 'आजाद' को कितना प्यार और सपोर्ट देते हैं. राशा के फैंस उनकी डेब्यू फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं और उन्हें एक नए सितारे के रूप में देखना चाहते हैं.  

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp