देवी बनना चाहती हैं उर्वशी रौतेला? क्यों बोलीं- साउथ में बनना चाहिए मेरा मंदिर
देवी बनना चाहती हैं उर्वशी! साउथ सुपरस्टार्स के साथ काम करने के बाद अब उर्वशी रौतेला चाहती हैं कि उनके फैंस वहां उनका मंदिर बनवाएं. नॉर्थ में उनका मंदिर है, ऐसा उन्होंने दावा किया है, दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की पूजा, और खुद को देवी मानने का बयान, उर्वशी एक बार फिर चर्चा में हैं.
ADVERTISEMENT

1/7
एक्ट्रेस, मॉडल और 2015 की मिस डीवा यूनिवर्स उर्वशी रौतेला अपने ऊटपटांग बयानों के लिए जानी जाती हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने बयान से सबको हैरान कर दिया है. हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में उर्वशी ने कहा कि जैसे नॉर्थ में उनका मंदिर है, वैसे ही अब उन्हें साउथ में भी "उर्वशी" नाम का मंदिर चाहिए. उन्होंने दावा किया कि नॉर्थ में लोग उनकी पूजा करते हैं और उनसे आशीर्वाद भी लेते हैं. उर्वशी रौतेला/इंस्टाग्राम

2/7
साउथ में क्यों चाहिए उर्वशी को मंदिर?
उर्वशी का कहना है कि उन्होंने साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स जैसे नंदमूरी बालकृष्णा, चिरंजीवी और पवन कल्याण के साथ काम किया है. इनके फैंस ने इनके नाम के मंदिर बनाए हैं, इसलिए उर्वशी चाहती हैं कि उनके फैंस भी साउथ में उनके लिए मंदिर बनाएं. उर्वशी रौतेला/इंस्टाग्राम

3/7
नॉर्थ में कहां है उर्वशी का मंदिर, जिस पर वो दावा कर रही हैं?
हिमालय की खूबसूरत वादियों में, बद्रीनाथ से केवल 1.5 किमी दूर स्थित है "उर्वशी मंदिर". पौराणिक मान्यता के अनुसार, उर्वशी को भगवान नारायण ने अपने कमल-जंघा से उत्पन्न किया था, जब इंद्र ने उनकी तपस्या भंग करने की कोशिश की थी. इसी मंदिर को लेकर उर्वशी रौतेला दावा करती हैं कि वह मंदिर उनके नाम पर है. शायद इसकी एक वजह यह भी है कि उर्वशी खुद उत्तराखंड से आती हैं. उर्वशी रौतेला/इंस्टाग्राम

4/7
दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र भी करते हैं उर्वशी की पूजा?
इंटरव्यू में उर्वशी ने दावा किया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र उनकी पूजा करते हैं. वे उनकी फोटो पर माला चढ़ाते हैं और उन्हें देवी मानते हैं. वे उन्हें प्यार से "दमदमई" कहकर बुलाते हैं. जब सिद्धार्थ व्यंग्य में पूछते हैं, “क्या आप खुद को देवी मानती हैं?”, तो उर्वशी मुस्कराकर कहती हैं, “मेरा मानना है कि हर लड़की देवी होती है, और मैं भी हूं.” उर्वशी रौतेला/इंस्टाग्राम

5/7
उर्वशी को भी इन फीमेल एक्ट्रेस की तरह चाहिए मंदिर?
दरसअल, खुशबू (तमिल) एक्ट्रेस का सबसे पहले उनके फैंस ने त्रिची में मंदिर बनाया था. फिर तो ये सिलसिला रुका ही नहीं. उर्वशी कहती है, साउथ मैं तो मंदिर बनाने की परम्परा है. दरअसल, वो बात कर रही है, सामंथा रुथ प्रभु मंदिर हैदराबाद ,इसके अलावा नयनतारा मंदिर, निधि अग्रवाल मंदिर, हंसिका मोटवानी मंदिर. आपको बता दे साउथ में फैंस ने इन सभी हीरोइंस के मंदिर बना रखे हैं. फोटो/उर्वशी इंस्टा

6/7
साउथ फैंस का मंदिर बनाने की अनोखी परंपरा
साउथ के फैंस को अपने हीरो का हार्डकोर फैंस ऐसे ही नहीं कहते. ये पहचान उनको अपने अनोखे सेलीब्रेशन के तरीकों की वजह से मिली है. चाहे अपने हीरो की मूर्ति पर दूध चढ़ाना हो या अपने हीरो की रथयात्रा निकालना हो फैंस उन्हें भगवान से कम नहीं मानते. अपने हीरो को उनके मंदिर बनाके भगवान का दर्जा देते हैं. कुछ फेमस मंदिर जैसे रजनीकांत कोलर कर्नाटक, नागार्जुन मंदिर, पवन कल्याण, चिरंजीवी का मंदिर फैंस का अपने हीरो के लिए क्रेज दिखता है. फोटो/उर्वशी इंस्टा

7/7
उर्वशी एक कंट्रोवर्शियल लेडी है
उर्वशी का नाम ट्रोलर ने डेलुलु रख दिया है. यानि delusional यानि -अपने ही ख्यालों में रहने वाली सेल्फ ऑब्सेस्ड गर्ल, उनके उटपटांग बयानों के लिए जैसे हाल में ही उर्वशी ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखा, 'उनकी जाट फिल्म का सांग सॉरी बोल, तमन्ना भाटिया के रेड-2 के संग नशा से काफी बेहतर है. हालांकि ट्रोलिंग के बाद पोस्ट को हटा दिया. इससे पहले उन्होंने सैफ अली खान से भी माफ़ी मांगी. जब वह सैफ पर हुए हमले की बात कर रही थी तो अपने डायमंड झुमकों से खेल रही थी. जिसका फैंस ने जमके मज़ाक बनाया. फोटो/उर्वशी इंस्टा
फोटो स्टोरी इनपुट- इंटर्न रोहन रावत