Fact Check: ऐश्वर्या राय ने 'बच्चन' सरनेम हटा दिया? सामने आ गया तलाक की अफवाहों का सच

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

ऐश्वर्या राय ने नाम से हटा दिया सरनेम तो छिड़ी बहस.
ऐश्वर्या राय ने नाम से हटा दिया सरनेम तो छिड़ी बहस.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

ऐश्वर्या राय दुबई में विमेन एंपावरमेंट से जुड़े एक इवेंट में शामिल हुईं

point

यहां पर उनके नाम के साथ बच्चन सरनेम नहीं लगा था, जिससे अटकलें तेज हुईं

point

अब फिर से ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच तलाक की अफवाहें शुरू हुई

Aishwarya Rai Drop 'Bachchan': सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने हलचल मचा दी है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय ने अपने नाम से ‘बच्चन’ सरनेम हटा दिया है. हाल के महीनों में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें तेज हो गई हैं. इन अफवाहों के बीच ऐश्वर्या के दुबई में ग्लोबल वीमन्स फोरम में शामिल होने से चर्चा और गर्मा गई है. लेकिन क्या वाकई इस वीडियो में सच्चाई है?

दुबई में ऐश्वर्या राय के शामिल होने वाले इवेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया. इस वीडियो में ऐश्वर्या जब मंच पर पहुंचीं, तो स्क्रीन पर उनके नाम के साथ "Aishwarya Rai | International Star" लिखा हुआ था. यह देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने यह दावा करना शुरू कर दिया कि ऐश्वर्या ने अपने नाम से ‘बच्चन’ सरनेम हटा दिया है.

इस घटना के बाद से तलाक की अटकलें तेज हो गईं. कुछ यूजर्स ने इसे अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते में खटास का संकेत मान लिया. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब उनके तलाक की अफवाहें उड़ी हैं. इससे पहले भी कई बार इन दोनों के रिश्ते को लेकर बातें हुईं, लेकिन दोनों ने हमेशा इन खबरों को खारिज किया गया.

ADVERTISEMENT

क्या ऐश्वर्या ने हटाया 'बच्चन' सरनेम?

सच्चाई यह है कि ऐश्वर्या ने अपने नाम से 'बच्चन' सरनेम नहीं हटाया है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभी भी उनका नाम Aishwarya Rai Bachchan लिखा हुआ है. उनका इंस्टाग्राम हैंडल भी @aishwaryaraibachchan_arb है. दुबई इवेंट में जो नाम दिखा, वह केवल ऐश्वर्या राय का आधिकारिक नाम था. इसका मतलब यह नहीं कि उन्होंने ‘बच्चन’ सरनेम को हटा दिया है.

ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ.

अमिताभ और अभिषेक ने किया अफवाहों का खंडन

इससे पहले, अभिषेक बच्चन ने सार्वजनिक रूप से ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा था कि वह आराध्या की परवरिश में कितना बड़ा योगदान देती हैं. उन्होंने कहा, "मैं अपने काम पर ध्यान दे सकता हूं क्योंकि मुझे पता है कि ऐश्वर्या घर पर आराध्या का ख्याल रख रही हैं. मैं उनका इसके लिए आभारी हूं."

ADVERTISEMENT

अमिताभ बच्चन ने भी कुछ दिनों पहले अपने ब्लॉग में ऐसी अफवाहों का खंडन किया था. उन्होंने इसे बेबुनियाद बताया और लोगों से निजी मामलों में बेवजह दखल देने से बचने की अपील की थी.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: 44 की उम्र में 24 की हसीनाओं को मात देती हैं श्वेता तिवारी, जान लीजिए खूबसूरती का सीक्रेट

तलाक की खबरें महज अफवाह

ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरें सिर्फ अफवाहें हैं. वायरल वीडियो को आधार बनाकर फैलाई गई इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. ऐश्वर्या ने अपने नाम से 'बच्चन' सरनेम नहीं हटाया है, और उनके इंस्टाग्राम पर यह साफ नजर आता है. दरअसल, सोशल मीडिया पर फैली हर खबर पर यकीन करना सही नहीं होता. बिना सत्यापन के फैलाई गई अफवाहें न सिर्फ गलतफहमी पैदा करती हैं, बल्कि सेलिब्रिटीज की निजी जिंदगी में अनावश्यक हस्तक्षेप भी करती हैं.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें पूरी तरह निराधार हैं. दुबई इवेंट में उनके नाम के साथ 'बच्चन' सरनेम न दिखने का मतलब यह नहीं कि उन्होंने इसे हटा दिया है. उनके सोशल मीडिया हैंडल और प्रोफाइल से साफ होता है कि 'बच्चन' अब भी उनके नाम का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद 'मिस्ट्री मैन' का हाथ थामे नजर आईं मलाइका अरोड़ा, चहकती नजर आई एक्ट्रेस 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT