पत्नी का था किराएदार से अवैध संबंध, पति को मालूम हुआ तो प्रेमी को जमीन में जिंदा दफनाया!
Haryana: राजकरण ने जगदीप के फोन में अपनी पत्नी की फोटो देख ली थी और फिर उसने बदला लेने की ठानी. राजकरण ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जगदीप का अपहरण किया और फिर उसे अपनी पत्नी के गांव पैंतावास कलां के जाकर जिंदा दफना दिया.
ADVERTISEMENT

Haryana: बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी रोहतक में योगा टीचर के पद पर कार्यरत जगदीप का शव तीन महीने बाद दादरी जिले के पैंतावास गांव से बरामद हुआ है. करीब तीन महीने पहले रोहतक पुलिस को जगदीप के गायब होने की शिकायत मिली थी, पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें तीन महीने लग गए...और जब इस केस की सच्चाई सामने आई तो पुलिस के पांवों तले भी जमीन खिसक गई.
दरअसल, जगदीप को रोहतक से दादरी लाया गया और यहां उसे 7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा ही दफना दिया गया. रोहतक पुलिस ने जगदीप की हत्या में शामिल दो आरोपी - धर्मपाल और हरदीप को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मुख्य आरोपी राजकरण अभी भी फरार चल रहा है.
एक वीडियो पुलिस के हाथ लगा
रोहतक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जगदीप रोहतक की जनता कॉलोनी में एक किराए के घर में रहता था. 24 दिसंबर, 2024 को जगदीप गायब हो गया. मांडोठी निवासी उसके चाचा ईश्वर ने तीन फरवरी 2025 को शिवाजी कॉलोनी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई. चाचा की शिकायत पर रोहतक पुलिस ने मामले की जांच शुरू की लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को जगदीप का कोई सुराग नहीं मिला. कुछ दिन बाद रोहतक पुलिस ने जगदीप जिस जनता कॉलोनी में रहता था. उस जगह की सीसीटीवी फुटेज को फिर से खंगाला तो एक वीडियो पुलिस के हाथ लगा.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
इस वीडियो में चार लोग जगदीप को जबरदस्ती उठाकर ले जा रहे थे. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच की तो पता लगा कि जगदीप को दादरी जिले के पैंतावास कलां गांव ले जाकर एक सात फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफनाया गया है. आरोपियों की निशानदेही पर रोहतक पुलिस ने दिनभर चले ऑपरेशन के बाद कल शाम गड्ढे से जगदीप के मृत शरीर को बरामद कर लिया. हत्या की वजह खंगाल रही पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि जगदीप जिस किराए के घर में रहता था वो मुख्य आरोपी राजकरण की पत्नी के मायके वालों का घर था. राजकरण की पत्नी पैंतावास कलां की ही रहने वाली थी और वो रोहतक की जनता कॉलोनी स्थिति अपने मायके वाले घर आती रहती थी.
राजकरण की पत्नी के साथ था अफेयर!
राजकरण की पत्नी और जगदीप के बीच अफेयर शुरू हो गया था. राजकरण ने जगदीप के फोन में अपनी पत्नी की फोटो देख ली थी और फिर उसने बदला लेने की ठानी. राजकरण ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जगदीप का अपहरण किया और फिर उसे अपनी पत्नी के गांव पैंतावास कलां के जाकर जिंदा दफना दिया. रोहतक पुलिस ने राजकरण के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घिनौने हत्याकांड का सरगना राजकरण अभी फरार चल रहा है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT