स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा पर किए कई चौंकाने वाले खुलासे, कहा- पति को पसंद हैं लड़के, मेरे पास वीडियो हैं

राहुल यादव

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा और कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के बीच चल रहे विवाद में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. दोनों पति पत्नी के बीच झगड़े का मामला कोर्ट पहुंच चुका है. स्वीटी बूरा तलाक मांग रही हैं लेकिन, इसी बीच कल उनकी अपने पति पर हमला करते हुए एक वीडियो वायरल हो गई. ये वीडियो हिसार थाने की है जहां दोनों पक्ष पूछताछ में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

स्वीटी ने पति पर किया हमला

दोनों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते स्वीटी बूरा ने अपना आपा खोते हुए पति दीपक हुड्डा पर धावा बोल दिया. जिस वक्त ये मारपीट की घटना हुई उस वक्त स्वीटी बूरा के माता पिता भी वही मौजूद थे. इस दौरान वहां कुछ महिला पुलिसकर्मी भी थीं. मारपीट के इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद स्वीटी बूरा के बर्ताव पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. उनके द्वारा दीपक हुड्डा पर लगाए गए मारपीट के आरोपों पर भी अब प्रश्न चिन्ह लग गया?

मारपीट के वीडियो को बताया अधूरा 

इसी बीच स्वीटी बूरा ने कल एक निजी न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए इस मारपीट के वीडियो पर अपना पक्ष रखा. स्वीटी ने कहा कि दीपक हुड्डा ने उसे गंदी गालियां देते हुए उकसाया जिसके बाद ये सारी घटना घटी. इसके साथ ही स्वीटी का ये भी कहना है कि मारपीट का ये वीडियो आधा अधूरा है. पूरा वीडियो वायरल नहीं किया गया, क्योंकि आगे के हिस्से में दीपक हुड्डा उन्हें गालियां दे रहा था और इस दौरान बाद में उन्हें पैनिक अटैक भी आया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

एसपी पर लगाया मिलीभगत का आरोप

स्वीटी बूरा ने हिसार के एसपी पर दीपक हुड्डा से मिलीभगत का आरोप लगाया है और सवाल पूछा है कि आखिर थाने का ये सीसीटीवी वायरल कैसे हुआ किसने किया और आधा अधूरा क्यों किया?

दीपक काे थी लड़कों में दिलचस्पी-स्वीटी

स्वीटी बूरा ने अपनी पति दीपक हुड्डा पर एक नया खुलासा भी किया, स्वीटी के मुताबिक उनके पति लड़कों में दिलचस्पी रखते हैं और जुआ भी खेलते हैं. स्वीटी कह रही हैं कि उनके पास पति के जुआ खेलने और लड़कों में दिलचस्पी होने के सारे सबूत हैं जिन्हें वो कोर्ट में पेश करेंगी.

ADVERTISEMENT

सात सालों से साथ हैं दोनों

स्वीटी द्वारा पति की सेक्सुअल ओरियंटेशन पर किए खुलासे ने कई नए तरह के सवालों को जन्म दे दिया है. स्वीटी और दीपक हुड्डा साल 2015 से साथ हैं, 7 साल बाद साल 2022 में दोनों ने शादी की, तो क्या इन सात सालों में स्वीटी को ये नहीं पता चला कि उनके पति की लड़कों में दिलचस्पी है और अगर पता था तो फिर शादी क्यों की? साथ ही स्वीटी बूरा की ओर से पति पर लगाए गए मारपीट के आरोपों को लेकर भी अभी तक कोई सबूत सामने नहीं आया है.

ADVERTISEMENT

दीपक ने साधी चुप्पी

उधर दीपक हुड्डा इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. स्वीटी के इस नए खुलासे के बाद भी वो चुप रहेंगे या अपने बचाव में कुछ बोलेंगे ये देखना दिलचस्प होगा. ये मामला पति पत्नी के बीच का है लेकिन साथ ही दोनों पब्लिक फिगर भी है. ऐसे में इस केस के सामने आने के बाद हरियाणा के खेल प्रेमी काफी निराश है.

ये भी पढ़िए: मारपीट, धोखाधड़ी और पैसों का हेरफेर – स्वीटी बूरा ने पति को लेकर किए कई चौंकाने वाले खुलासे!

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT