Ujjain Election Result: उज्जैन में लोकसभा सीट पर BJP का दबदबा, अनिल फिरोजिया ने की तगड़ी जीत दर्ज

Ujjain Lok Sabha Election 2024 Results : Ujjain में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब आ चुके है. भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने भारी वोटों के साथ कांग्रेस के महेश परमार को हरा दिया है.

ADVERTISEMENT

Ujjain Lok Sabha Seat Results
Ujjain Lok Sabha Seat Results
social share
google news

Ujjain Lok Sabha Seat Results: उज्जैन लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीट से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री आते हैं. यही कारण है कि इस सीट का जीत का मार्जिन बहुत मायने रखता है. आपको बता दें उज्जैन लोकसभा सीट के नतीजे सामने आ गए हैं. यहां से एक बार फिर बीजेपी के अनिल फिरोजिया ने जीत दर्ज की है, तो वहीं कांग्रेस के महेश परमार को हार का मुंह देखना पड़ा है. 

उज्जैन से भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया (Anil Firojiya) ने कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार (Mahesh Parmar) को हरा दिया है. अनिल फिरोजिया को 836104 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार को 460244 वोट मिले हैं. इसी के साथ ही इस सीट पर फरोजिया ने 375860 वोटों से जीत दर्ज कर ली है. 

 

 

धार्मिक नगरी उज्जैन को सीएम मोहन यादव के प्रभाव वाली सीट माना जाता है. यही वजह है कि सीएम ने यहां पर मिलने वाली जीत के अंतर को बड़ा करने के लिए चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी थी.

ये भी पढ़ें: Jabalpur Lok Sabha Results - भाजपा के नाम आशीष दुबे की ये जीत रहेगी यादगार, कांग्रेस के दिनेश यादव को मिली करारी हार 

यह भी पढ़ें...

क्या थे 2019 के नतीजे?

लोकसभा चुनाव 2019 में अनिल फिरोजिया ने इस सीट पर कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय को 3 लाख 65 हजार वोट के मार्जिन से हराया था. अनिल फिरोजिया को 791,663 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय को 4,26,026 वोट मिले थे. 2014 में भाजपा के प्रो. चिंतामणि मालवीय ने यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू को हराया था. तब चिंतामणि को 6,41,101 वोट और गुड्डू को 3,31,438 वोट मिले थे.

कौन हैं अनिल फिरोजिया?

अनिल फिरोजिया उज्जैन से दोबारा सांसद चुनकर आए हैं. बीजेपी ने भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा मैदान में उतारा था. जो भरोसा सही साबित हुआ है, आपको बता दें 2013 से 2018 यह तराना से विधायक रह चुके हैं. जिसके बाद 2019 में बीजेपी ने उन्हें उज्जैन लोकसभा से टिकट दिया था. वह विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं. बीजेपी ने जब पहली लिस्ट जारी की थी तभी से अनिल फिरोजिया के टिकट काटने की तमाम अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन, बीजेपी ने सभी अटकलों को विराम देते हुए अनिल फिरोजिया के फिर से उज्जैन लोकसभा से मैदान में उतारा था. उज्जैन की जनता ने एक बार फिर फरोजियों को चुनकर संसद भेज दिया है. 

ये भी पढ़ें: Ratlam Lok Sabha Seat Results Live: रतलाम में कांग्रेस पर भारी पड़ गया 'आदिवासी कार्ड'? अनीता नागर ने कांग्रेस के दिग्गज नेता को दी पटखनी

    follow on google news
    follow on whatsapp