MP: फेरे से ठीक पहले सोलह श्रृंगार कर दुल्हन पहुंची थाने, पुलिस से बताया मंडप वाला पूरा कांड

सर्वेश पुरोहित

ADVERTISEMENT

ग्वालियर में एक दुल्हन मंडप से उठकर पहुंच गई थाने.
ग्वालियर में एक दुल्हन मंडप से उठकर पहुंच गई थाने.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

एमपी के ग्वालियर की घटना, जयमाला के बाद मंडप से उठकर भागी दुल्हन

point

दूल्हे और परिवार की पुलिस में की शिकायत, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

point

पुलिस ने काउंसिलिंग कर राजीनामा कराने की पहल की, लेकिन नहीं बनी बात

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जब जयमाला के बाद जब मंडप में सात फेरे लेने की बारी आई तो दूल्हा की डिमांड सुन दुल्हन सीधे थाने पहुंच गई और दूल्हे समेत परिजनों पर केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने राजीनामा कराने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन ने एक न सुनी. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

दरअसल, ग्वालियर में बारात लेकर आए डॉक्टर दूल्हे ने जयमाला के बाद 10 लाख रुपये और एक प्लाट की डिमांड दुल्हन के घरवालों के सामने रख दी. जब दुल्हन के परिवार ने डिमांड पूरी करने से इंकार कर दिया तो दूल्हे ने 7 फेरे लेने से मना कर दिया और शादी तोड़ दी. काफी समझाने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो दुल्हन ने महिला थाना पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी. इसके बाद दुल्हन थाने पहुंच गई.

पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बैठाकर काउंसिलिंग की और राजीनामा कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी तो पुलिस ने केस दर्ज कर लिया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

जयमाला तक सब ठीक चला 

दरअसल शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र निवासी नेहा सिंह पुत्री डॉ. जबर सिंह का विवाह जून माह में शिवपुरी खनियाधाना निवासी सतेन्द्र वमन्या से तय हुआ था. सतेन्द्र डॉक्टर है और बातचीत तय होने के बाद नेहा के परिजन ने उनसे दहेज की बात की तो सतेन्द्र व उसके परिजन ने किसी प्रकार की कोई डिमांड नहीं होना बताया था. जिसके बाद 22 नवंबर को उनका विवाह तय हुआ था. बारात लड़की के दरवाजे पहुंची और उसके बाद मैरिज गार्डन में स्टेज पर वर-वधू की जयमाला तक सब ठीक चलता रहा.

ये भी पढ़ें: शर्मिला टैगोर को पहली नजर में दिल दे बैठे थे टाइगर पटौदी, 4 साल तक मनाया, फिर रख दी ये शर्त

फिर पड़ गया रंग में भंग

लेकिन पंडित ने जब फेरे लेने के लिए मंडप में आने के लिए कहा तो रंग में भंग पड़ गया. कारण था कि सतेंद्र और उसके परिजन ने अचानक फेरे लेने से पहले दस लाख रुपए के साथ ही ग्वालियर में एक प्लाट की मांग रख दी. दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके परिजन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद बिना फेरे लिए दूल्हा बारात वापस लेकर चला गया. बारात वापस जाने के बाद नेहा सिंह महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत की. 

ADVERTISEMENT

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई, लेकिन बात नहीं बनी तो पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर होने वाले दूल्हे डॉक्टर सतेंद्र वमन्या, उसके पिता लखन लाल, भाई जितेंद्र, पुष्पेंद्र, बहन किरण और मां फूलवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ADVERTISEMENT

ग्वालियर से जुड़ा ये सनसनीखेज वीडियो देखिए...

ये भी पढ़ें: मौलाना नाम लिखो तो पेन अटकता था... CM मोहन यादव ने एक झटके में बदल डाले 3 गांवों के नाम

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT