'4 बच्चे पैदा करो, 1 लाख इनाम पाओ...', MP परशुराम कल्याण बोर्ड के चीफ ने ये क्या कह दिया...

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

भ्रूण एक सोसाइटी के बाहर कूड़ेदान में पड़ा हुआ था
भ्रूण एक सोसाइटी के बाहर कूड़ेदान में पड़ा हुआ था
social share
google news

मध्य प्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड के प्रमुख ने ब्राह्मण समाज के युवा जोड़ों से एक अजीबोगरीब अपील कर डाली है. अब जिसकी चर्चा हो रही है और इसे लेकर बहस भी शुरू हो गई है. असल में, सोशल मीडिया पर उनका एक बयान वायरल रहा है, उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि ब्राह्मण समुदाय के उन जोड़ों को 1 लाख रुपए इनाम देंगे, जो चार बच्चे पैदा करेंगे.

पंडित विष्णु राजोरिया इंदौर में सनाढ्य ब्राह्मण समुदाय के विवाह योग्य आयु के पुरुषों और महिलाओं के लिए आयोजित 'परिचय सम्मेलन' के दौरान यह घोषणा की. उन्होंने कहा- 'जो बुजुर्ग हैं, उनसे कोई उम्मीद तो है नहीं, लेकिन जो युवा हैं वो कान खोलकर सुन लें. क्योंकि आने वाली पीढ़ी की रक्षा आप ही के हाथों में है. बढ़िया नौकरी करते हैं, लेकिन एक बच्चा करके विराम लगा देते हैं. ये बहुत ही गड़बड़ बात है.'

'एक बच्चा पैदा करना अच्छी बात नहीं' 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में राजोरिया यह दावा करते हुए देखे जा सकते हैं. 'अच्छी नौकरी होने के बावजूद जोड़े द्वारा एक ही बच्चा पैदा करना अच्छी बात नहीं हैं. उन्होंने 'गैर-हिंदुओं' की आबादी में बढ़ोतरी पर भी सवाल उठाया और कहा कि 'ऐसा 'इसलिए है क्योंकि हमने अपने परिवार पर ध्यान देना लगभग बंद कर दिया है.' राजोरिया ने दावा किया कि 'विधर्मियों' की आबादी तेजी से बढ़ रही है.'

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

प्रयागराज महाकुंभ में छाईं मध्य प्रदेश के भोपाल की ये साध्वी, लोग बोले- 'सबसे खूबसूरत साध्वी'!

कम से कम 4 बच्चे पैदा करिए...

उन्होंने कार्यक्रम में कहा, 'मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आपके कम से कम चार (बच्चे) होने चाहिए. सनाढ्य समुदाय में जिनके चार बच्चे होंगे, उन्हें परशुराम कल्याण बोर्ड की ओर से एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. यह उस समय के बोर्ड अध्यक्ष द्वारा दिया जाएगा.' 

वायरल हुआ वीडियो तो बोले समाज के अध्यक्ष- बीजेपी ने नहीं शुरू किया

वीडियो वायरल होने और उनकी घोषणा के बाद लोगों ने इस पर चर्चा शुरू कर दी. राजोरिया ने दावे के साथ कहा कि पुरस्कार राशि की व्यवस्था अपने स्तर पर या सामाजिक सहयोग से करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने इस संबंध में कोई स्कीम शुरू नहीं की है. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, 'रविवार के कार्यक्रम में कुल 58 जोड़ों ने विवाह किया. मैंने चार बच्चे वाले जोड़े को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की.' राजोरिया ने यह भी दावा किया कि 1951 की तुलना में देश में ब्राह्मणों की आबादी आधी रह गई है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: जींस-टॉप में काला चश्मा पहन लग्जरी कार से उतरी... फिर मंदिर में किया ऐसा काम कि देखने वालों के उड़ गए होश

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT