Ujjain: नगर निगम के अधिकारी ने लेडी इंजीनियर को रात में घर आने का बनाया दबाव, चौंकाने वाला ऑडियो लीक

संदीप कुलश्रेष्ठ

ADVERTISEMENT

उज्जैन के कार्यपालन यंत्री इंजीनियर का ऑडियो लीक होने पर मचा हड़कंप.
उज्जैन के कार्यपालन यंत्री इंजीनियर का ऑडियो लीक होने पर मचा हड़कंप.
social share
google news

उज्जैन नगर निगम के संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव का एक ऑडियो लीक होने से हड़कंप मच गया है. ऑडियो में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पीयूष भार्गव महिला इंजीनियर पर रात में घर आने का दबाव बना रहे है. दो ऑडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं उनमें से एक में उपयंत्री मुकुल मेश्राम और दूसरे में सहायक यंत्री मनोज राजवानी की आवाज बताई जा रही है. 

इसमें उपयंत्री मेश्राम महिला इंजीनियर पर रात में भार्गव के घर जाने का दबाव डाल रहे हैं. मेश्राम कह रहे हैं कि कल सीएम भोपाल में बैठक ले रहे हैं, उसकी फाइल्स कंप्लीट करना है. महिला इंजीनियर कह रही है कि सर, मैं इतनी रात घर कैसे जा सकती हूं. आप शाम को ग्रांड होटल में बुलवा लेते. मेश्राम कह रहे हैं कि वहां सब हैं, कोई डर की बात नहीं है. 

इधर मामले में महिला इंजीनियर ने निगम आयुक्त आशीष पाठक को संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

आडियो वायरल हुआ तो बवाल मच गया..

महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की महिला पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया. इसे लेकर वार्ड क्रमांक 09 की कांग्रेस पार्षद सपना सांखला ने अपने साथियों के साथ मिलकर महापौर मुकेश टटवार, कायती आवेदन देकर पीयूष भार्गव को तत्काल पद से हटाए जाने और महिला उत्पीड़न मामले में पुलिस कार्रवाई की मांग की है.

MP: तहसीलदार पति ने CSP पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप तो पत्नी ने खोल दिया पति का कच्चा-चिट्ठा!

मेयर ने कहा- नहीं मिली कोई शिकायत

महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि उन्हें महिला अधिकारी की शिकायत तो नहीं मिली है लेकिन उनको कांग्रेस‌ पार्षदों द्वारा ज्ञापन जरूर सौंपा गया है. इस मामले में निगम अधिकारियों से जांच कराई जाएगी. नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि महिला अधिकारी की ओर से उन्हें लिखत शिकायत मिली है, जिस पर 7 दिन के भीतर जांच करवाई जाएगी.

ADVERTISEMENT

इसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई होगी. फिलहाल इस ऑडियो ने बवाल खड़ा कर दिया. हालांकि न्यूज तक इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. बहरहाल मामला विशाखा समिति को जांच के लिए भेज दिया गया.  

ADVERTISEMENT

खबर से जुड़ा ये वीडियो देखें...

ये भी पढ़ें: टिकट के बदले पार्टी की महिला नेता को दिया रात बिताने का ऑफर, MP कांग्रेस में मचा बवाल!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT