विदिशा में युवती की लाइव मौत; डेढ़ मिनट तक डांस करते हुए स्टेज पर औंधे मुंह गिरी, फिर न उठ सकी
मध्य प्रदेश के विदिशा के मगदम रिसोर्ट का मामला है, जहां पर युवती अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी और महिला संगीत के प्रोग्राम में स्टेज पर नाचते-नाचते गिर गई और उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

विदिशा में शादी में डांस करते-करते महिला अचानक गिरी, फिर नहीं उठ सकी

डेढ़ मिनट के डांस के बाद अचानक स्टेज पर गिरी महिला हुई मौत
मध्य प्रदेश के विदिशा के मगदम रिसॉर्ट का मामला है, जहां पर युवती अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी और महिला संगीत के प्रोग्राम में स्टेज पर नाचते-नाचते गिर गई और उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.
इंदौर निवासी परिणीता जैन को आननफानन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सुबह पीएम कराकर परिवार को सौंप दिया गया. विदिशा मगधम रिसॉर्ट में शादी के दौरान डांस करते हुए समय अचानक से एक महिला गिर गई. इसके बाद वह उठ ही नहीं सकी. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि लड़की का नाम परिणीता जैन है. यह इंदौर की रहने वाली हैं और विदिशा में अपनी कजन सिस्टर की शादी समारोह में शामिल होने आई थी. आशंका लगाई जा रही है हार्ट अटैक से मौत हुई है.
यह भी पढ़ें...
देखिए मौत का लाइव वीडियो...
रिश्तेदार की शादी में संगीत कार्यक्रम में हुई मौत
नाचते-नाचते अचानक गिरना, फिर मौत आ जाना काफी चिंता का विषय बन गया. अब विदिशा के मगधम रिसॉर्ट में एक शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई. शादी में महिला संगीत में नाचते-नाचते अचानक से एक महिला गिरी और बेहोश हो गई. पहले तो लोगों को कुछ समय नहीं आया, जब कुछ देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो तुरंत वहां पर मौजूद लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.