छठ से पहले बिहार जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! शुरू हुई स्पेशल वंदे भारत, किराया-शेड्यूल सब कुछ जानिए
भारतीय रेलवे ने दिल्ली से पटना के बीच आज, 30 अक्टूबर को वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत कर दी है. नई सेवा से बिहार के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी, खासकर उन यात्रियों को जो त्योहारों में अपने घर जाना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
Special Vande Bharat Train: फेस्टिव सीजन के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने दिल्ली से पटना के बीच आज, 30 अक्टूबर को वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत कर दी है. यह पहली वंदे भारत ट्रेन सुबह 8:25 बजे दिल्ली से पटना के लिए रवाना हुई, जो दिल्ली-पटना के बीच का सफर मात्र 12 घंटे में पूरा करेगी. नई सेवा से बिहार के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी, खासकर उन यात्रियों को जो त्योहारों में अपने घर जाना चाहते हैं.
994 किलोमीटर की दूरी तय करेगी यह सुपरफास्ट ट्रेन
दिल्ली से पटना की 994 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह वंदे भारत ट्रेन कई बड़े स्टेशनों जैसे आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय (DDU) जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर पर रुकेगी. फिलहाल इसे ट्रायल के तौर पर चलाया जा रहा है. रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन दिल्ली-पटना की यात्रा 11 घंटे 35 मिनट में पूरा करेगी, जो इसी रूट पर चलने वाली तेजस राजधानी के करीब है. त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए यह ट्रेन दिल्ली से बिहार आने-जाने का एक बेहतर विकल्प बनेगी.
जानें ट्रेन का शेड्यूल
दिल्ली से पटना वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में तीन दिन संचालित होगी. दिल्ली से पटना के लिए यह ट्रेन बुधवार, शुक्रवार, और रविवार को चलेगी, जबकि पटना से दिल्ली के लिए सोमवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी. दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 8:25 बजे रवाना होकर रात 8 बजे पटना पहुंचेगी, वहीं पटना से सुबह 7:30 बजे रवाना होकर शाम 7 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 120 किमी/घंटा होगी, जबकि औसत स्पीड 90 किमी/घंटा रहेगी.
ADVERTISEMENT
किराया और सीटों का विवरण
पटना-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन में केवल चेयर कार की सुविधा होगी. एसी चेयरकार का किराया 2575 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 4655 रुपये निर्धारित किया गया है. यह सेवा 30 अक्टूबर से शुरू हो गई है, जिसमें दिल्ली से पटना के लिए आगामी ट्रिप्स 1, 3, और 6 नवंबर को होंगी, जबकि पटना से दिल्ली की यात्रा 2, 4, और 7 नवंबर को होगी. त्योहारों के समय इस ट्रेन से यात्रियों के लिए यात्रा अधिक सुविधाजनक और तेज होगी.
ADVERTISEMENT