Maharashtra Survey: महाराष्ट्र के नए सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े, किसको मिल रहा बहुमत?
Maharashtra Election Survey: IANS और Matrize के सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को 145 से 165 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि MVA गठबंधन को 106 से 126 सीटें मिल सकती हैं.
ADVERTISEMENT
Maharashtra Elections Survey: महाराष्ट्र में चुनावी सरगर्मी के बीच सबसे ताजा और चौंकाने वाला सर्वे सामने आया है. हम आपको सबसे और उससे पहले आए दोनों सर्वे दिखाने जा रहे हैं.सबसे पहले IANS और Matrize के सबसे लेटेस्ट सर्वे की बात करते हैं.
किसे मिलेंगी कितनी सीटें?
IANS और Matrize के सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को 145 से 165 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि MVA गठबंधन को 106 से 126 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 0 से 5 सीटें जा सकती हैं. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत होती है.
सर्वे के मुताबिक वोट शेयर की बात करें तो महायुति गठबंधन को 47 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि MVA को 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा 12 फीसदी वोट अन्य के खाते में जा सकते हैं.
रिजनवाइज किसका पलड़ा भारी?
रिज़नवाइज़ देखा जाए तो वेस्टर्न महाराष्ट्र की 70 सीटों में से महायुति को 31 से 38 सीटें मिल सकती हैं, सर्वे के मुताबिक इसका वोट शेयर करीब 48 फीसदी होगा. वहीं वेस्टर्न महाराष्ट्र रिजन में MVA को 29 से 32 सीटें मिल सकती हैं, जिसका वोट शेयर 40 फीसदी रहेगा. विदर्भ रिजन की बात करें तो यहां की 62 सीटों में से महायुति को 32 से 37 सीटें मिल सकती हैं, जिसका वोट शेयर भी 48 फीसदी रहेगा.
ADVERTISEMENT
जबकि दूसरी तरफ विदर्भ में MVA 21 से 26 सीटें मिल मिलने का अनुमान है, सर्वे के मुताबिक वोट शेयर 39 फीसदी रहेगा. IANS और Matrize के सर्वे के मुताबिक मराठवाड़ा की 46 सीटों में से महायुति के खाते में 18 से 24 सीटें जा सकती हैं. जिसका वोट शेयर 47 फीसदी रहेगा. वहीं मराठवाड़ा में महाविकास अघाड़ी 20 से 24 सीटें जीत सकता है, जिसका वोट शेयर 44 फीसदी रहने का अनुमान है.
ठाणे-कोंकण रिजन की बात की जाए तो यहां की 39 सीटों में से महायुति को 23 से 25 सीटें मिल सकती हैं, जिसका वोट शेयर 52 फीसदी रहेगा. जबकि सर्वे के हिसाब से एमवीए को यहां 10 से 11 सीटें ही मिलेंगी, जिसका वोट शेयर 32 फीसदी रहेगा. मुंबई रिजन की 36 सीटों में से महायुति को 21 से 26 सीटें मिल सकती हैं और इसका वोट शेयर 47 फीसदी रहेगा, वहीं दूसरी तरफ एमवीए को यहां 10 से 13 सीटें मिलेंगी और वोट शेयर 41 फीसदी रहेगा. इसके अलावा नॉर्थ महाराष्ट्र रिजन में महायुति को 35 में से 14 से 16 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी के खाते में यहां 16 से 19 सीटें जा सकती हैं.
C Voter किसकी जीत बता रहा?
इससे पहले महाराष्ट्र को लेकर सी-वोटर का सर्वे आया था. सी वोटर के सर्वे में जो सबसे चौंकाने वाली बात सामने आई वो ये कि जब लोगों से पूछा गया कि क्या उन्हें मौजूदा बीजेपी-शिंदे सरकार से नाराजगी है और इसे बदलना चाहते हैं? तो 51.3% लोगों ने इसका जवाब हां में दिया, उन्होंने कहा- हां हमें गुस्सा है और इस सरकार को बदलना चाहते हैं. 3.7 फीसदी लोगों ने कहा गुस्सा लेकिन बदलना नहीं चाहते. जबकि 41 फीसदी लोगों ने कहा कि गुस्सा नहीं है, नहीं बदलना चाहते. यानी 41 फीसदी लोग फिर से बीजेपी और शिंदे की सरकार चाहते हैं. इसके अलावा 4 फीसदी लोगों ने कहा कि वो इस बारे में कुछ कह नहीं सकते. इससे बड़ी बात ये सामने आई कि 51 फीसदी से ज्यादा लोगों में मौजूदा सरकार को लेकर गुस्सा और वो इसे बदलना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
लोगों की सीएम पसंद
महाराष्ट्र के लोगों से जब ये पूछा गया कि सीएम पद के लिए उनकी पसंद कौन है? तो 27.5% लोगों ने एकनाथ शिंदे का नाम लिया, जबकि 22.9 फीसदी वोट के साथ उद्धव ठाकरे नंबर दो पर रहे.देवेंद्र फड़णवीस को 10.8 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया. इसके अलावा 5.9 फीसदी लोगों ने शरद पवार तो 3.1 फीसदी लोगों ने अजित पवार को अपनी पसंद बताया.
ADVERTISEMENT
बीजेपी और शिवसेना सरकार का प्रदर्शन कैसा रहा? 52.5% लोगों ने इसे अच्छा बताया, 21.5 फीसदी लोगों ने औसत और 23.2 फीसदी लोगों ने इसे खराब बताया.
सर्वे में लोगों की अलग-अलग राय सामने आई है. देखना होगा कि ये सर्वे हकीकत में कितना तब्दील हो पाता है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
रिपोर्ट-अनिल पंत
ADVERTISEMENT