Bill Gates और Melinda को लेकर बड़ा खुलासा, हो गई थी हालत खराब! Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Bill Gates, Melinda French, Charchit Chehra

social share
google news

23 साल की लड़की भविष्य बनाने का सपना लिए जब घर से निकली था तो उसने सोचा भी नहीं होगा कि उसकी किस्मत उसे आसमान की उन बुलंदियों तक पहुंचा देगी, जहां दुनियां में वो सबसे अलग और सबसे जुदा बन जाएगी.. अपने इसी सफर में उसे उसका जीवन साथी भी मिला.. दोनों को प्यार परवान चढ़ा... शादी की, बच्चे हुए, दोनों पार्टनर ने मिलकर वो कर दिखाया जो दुनिया के लिए मिसाल बन गया... सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि सबकुछ अपसाइड डाउन हो गया... ये पावर कपल कोई और नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच हैं, जिन्होंने अपनी 27 साल की शादी खत्म कर दी.. दूसरों की मदद करने वाला परिवार खुद बिखर गया.. आज लेकिन इसके लिए बिल को पछतावा हो रहा है.. फिर शादी करने के इच्छुक हैं.. लेकिन जो मेलिंडा ने इस पर जवाब दिया वो चर्चा में आ गया है इसलिए मेलिंडा बनी हैं हमारे शो की चर्चित चेहरा.. क्या है बिल और मेलिंडा के प्यार और अलगाव की कहानी, कैसे एक सपने ने किया दोनों को अलग और कैसे दोनों ने मिलकर खड़ा किया इतना बड़ा एंपायर बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में.. 
 

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp