Blusmart के घपले से Deepika और Dhoni को झटका, Anmol और Puneet Jaggi ने कर दिया खेल!

ADVERTISEMENT
Blusmart, Deepika Padukone, MS Dhoni, Anmol Jaggi, Puneet Jaggi, Charchit Chehra
अश्नीर ग्रोवर देश का बड़ा नाम है. बड़े इन्वेस्ट और इनोवेटिव आइडियाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने UPI पेमेंट एप भारत पे बनाकर खूब नाम और पैसा कमाया. अपने-आप में ब्रैंड बन गए अशनीर ग्रोवर. इतना पैसा कमाया तो फिर दूसरे बिजनेस में भी इन्वेस्टमेंट करने लगे. ऐसे ही इन्वेस्टर्स का प्लेटफॉर्म है शार्क टैंक जिसके कुछ सीजन तक जज रहे अशनीर ग्रोवर और उन्होंने भी कई बिजनेस में इन्वेस्टमेंट किया. ब्लू स्मार्ट ऐसी ही एक कंपनी थी जिसमें अशनीर ने करोड़ों कमाने के लिए करोड़ों लगाए थे लेकिन हो गया खेल. देश में बड़ी कहानी चल रही है कैब प्रोपाइर कंपनी ब्लू स्मार्ट के डूबने की. ब्लू स्मार्ट के डूबते इन्वेस्टमेंट करने वाले कई इन्वेस्टर्स चर्चा में आ गए जिनकी इन्वेस्टमेंट से कंपनी के मालिकों ने ऐश मौज की और कंपनी डुबो दी. ग्रोवर साहब भी करोड़ो लुटाकर कह रहे हैं आईएम दे विक्टिम... जिनकी बात हो रही है वो हैं जेन्सोल इंजीनियरिंग और उसके प्रमोटर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी.. SEBI ने अब इन दोनों भाइयों को शेयर बाजार में किसी भी तरह की गतिविधि से बैन कर दिया है.. क्या हैं पूरा मामला बताएंगे चर्चित चेहरा में..