IAS Smita Sabharwal पर Revanth Reddy सरकार का एक्शन, ये है नाराजगी की वजह!

न्यूज तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

IAS Smita Sabharwal, Revanth Reddy, Shesh Bharat

social share
google news

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने सोचा नहीं होगा कि आईटी डेवलपमेंट के लिए कांचा गाचीबोवली जंगल की 400 एकड़ की जमीन लेने पर इतना हंगामा हो जाएगा. खूब हल्ला-हंगामा हुआ. धरना-प्रदर्शन हुआ. फिर मामला तेलंगाना हाईकोर्ट से होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. फाइनली कोर्ट ने जंगल काटने पर रोक लगा दी. सरकार का एक बड़ा प्रोजेक्ट हॉल्ट हो गया. हंगामा शांत हुआ लेकिन विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. 24 साल से आईएएस स्मिता सभरवाल तेलंगाना में प्रिसिंपल सेक्रेटरी रैंक की आईएएस हैं. कांग्रेस, टीडीपी, बीआरएस की सरकारों के साथ 24 साल से काम कर रही हैं. कभी किसी सरकार से तनातनी हुई, किसी विवाद में भी नहीं फंसीं. रेवंत रेड्डी के गुड बुक्स में होने के बाद भी सरकार से ही पंगा हो गया. स्मिता सभरवाल देश की वायरल आईएएस हैं. बहुत फॉलो की जाने वाली अफसर हैं. सरकार को शायद इसीलिए बुरा लगा कि उन्होंने जो किया वो खूब वायरल हो गया जो सरकार की इमेज के लिए अच्छा नहीं है.

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp