UP में बाबा बागेश्वर कर रहे थे हिंदू एकता की बात, तभी किसी ने मोबाइल फेंककर मारा ! देखें Video

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

तस्वीर: बाबा बागेश्वर के सोशल मीडिया X से .
तस्वीर: बाबा बागेश्वर के सोशल मीडिया X से .
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बाबा बागेश्वर यूपी के झांसी में पदयात्रा कर रहे थे तभी ये सब हुआ.

point

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंगलवर को झांसी से पदायात्री शुरू की थी.

बाबा बागेश्वर का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वे सड़क पर चलते हुए हिंदू एकता की बात कर रहे हैं. इसी बीच एक मोबाइल आकर उनके गाल से टकराता है. वे मोबाइल उठाते हैं और गाल सहलाते हुए कहते हैं...

बाबा बागेश्वर कहते हैं- 'हिंदुओं...ये देश हिंदुओं का है. अपनी संस्कृति को समझो... मंदिरों में जाओ..' इतना कहते ही मोबाइल उनके गाल से आकर टकराया. बताया जा रहा है कि बाबा बागेश्वर को किसी ने भीड़ के बीच से मोबाइल खींचकर मारा जो उसके लग गया. उन्होंने मोबाइल उठाया और बड़े प्यार से कहा - 'ये किसी ने मोबाइल फेंककर मारा है हमको...मोबाइल हमें मिल गया है. चलो...चलो भइया..फूलों के साथ किसी ने मोबाइल दे दिया...चलो भइसाब.'

फूल फेंकने के चक्कर में चला गया मोबाइल

ये भी बताया जा रहा है कि किसी ने फूल फेंका और गलती से उसके हाथ से मोबाइल उछलकर चला गया. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. गौरतलब है कि हिन्दू एकता पदयात्रा पर निकले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार को उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचे . वे 'सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा में भाग ले रहे थे. सुबह 9 बजे के करीब पदयात्रा की शुरूआत झांसी के मऊरानीपुर से की गई थी. 

ADVERTISEMENT

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें:  

धीरेंद्र शास्त्री का ये पुराना VIDEO वायरल, दुबले पतले से बागेश्वर बाबा छोटे से पंडाल में ऐसे खोलते थे पर्ची!
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT