महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले बुरी फंसी BJP ! दिग्गज नेता विनोद तावड़े का Video वायरल, लगे संगीन आरोप

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

तस्वीर: न्यूज तक.
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

विनोद तावड़े वीडियो में बैठे हैं और आसपास लोग हाथों में नोट लहरा रहे हैं.

point

होटल में विनोद तावड़े को भीड़ ले घेर लिया है.

महाराष्ट्र में मतदान से ठीक पहले बड़ा बवाल हो गया. BJP के दिग्गज नेता और महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का संगीन आरोप लगा है. उन्हें मुंबई के होटल में विपक्षी पार्टी बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. BVA के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर यहां बांटने के लिए आए थे. BVA के कार्यकर्ताओं ने नोटों की गडि्डयां भी दिखाईं. हालांकि, तावड़े इन आरोपों को झूठा बता रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का संगीन आरोप लगा है. तावड़े को मुंबई के होटल में बीएवी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. इधर जिस होटल में तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप लगे उस विवांता होटल को विरोधियों ने सील कर दिया है. हालात तनावपूर्ण बना हुआ है.

ध्यान देने वाली बात है कि जिस इलाके में ये होटल है वहां BVA की स्थिति काफी मजबूत मानी जाती है. BVA ने आरोप लगाया है कि विनोद तावड़े होटल में 5 करोड़ रुपए लेकर आए थे. वे यहां मतदाताओं को मतदान से ठीक पहले पैसे बांट रहे थे.  बवाल के बीच बहुजन विकास अघाड़ी के चीफ हितेंद्र ठाकुर भी पहुंच गए. उनके साथ उनके बेटे क्षितिज ठाकुर भी मौके पर पहुंच गए. ध्यान देने वाली बात है कि दोनों ही वसई और नालासोपारा से मौजूदा विधायक हैं. नालासोपारा की सीट से हितेंद्र ठाकुर के बेटे क्षितिज ठाकुर चुनावी मैदान में हैं.

हितेंद्र का आरोप है कि विनोद तावड़े के पास से दो डायरियां भी बरामद हुई हैं. इस बीच शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे ने इस पूरे मामले पर कहा,'मैं जब मां तुलजाभवानी के दर्शन के लिए आ रहा था, तब मेरा बैग चुनाव आयोग के अधिकारियों ने चेक किया. हालांकि, उन्हें कुछ नहीं मिला. अब पता चला है कि विनोद तावड़े के बैग से पैसे मिले हैं. कल भी अनिल देशमुख के उपर जो हमला हुआ, तो पत्थर कहां से आए इसकी जांच किसे करनी चाहिए थी? मैं मां तुलजाभवानी से प्रार्थना करता हूं कि इस भ्रष्ट और दहशत फैलाने वाली सरकार को राज्य से खत्म किया जाए.'

ADVERTISEMENT

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज

विनोद तावड़े का वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया X पर लिखा- 'मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा?'

कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया X पर वीडियो पोस्ट कर लिखा- 'BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं. विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे. ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया. पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले BJP के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं. इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं. चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.'

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT