Fact Check: साल 2025 में आने वाली है कोरोना की चौथी लहर, वायरल वीडियो में एंकर का दावा!
17 दिसंबर को एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "सावधान रहें, नए साल 2025 में फिर से कोरोना का खतरा आ रहा है, चीन में हर दिन हजारों लोग मर रहे हैं."
ADVERTISEMENT

Corona 4th Wave: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 2025 में कोरोना की चौथी लहर आने वाली है. वीडियो में न्यूज एंकर को यह कहते हुए दिखाया गया है कि पूर्वी एशिया में मामलों में भारी वृद्धि हो सकती है और लोगों को अगले 40 दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी गई है. हालांकि, फैक्ट चेक में इस दावे को पूरी तरह झूठा पाया गया है.
वायरल वीडियो का दावा क्या है?
17 दिसंबर को एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "सावधान रहें, नए साल 2025 में फिर से कोरोना का खतरा आ रहा है, चीन में हर दिन हजारों लोग मर रहे हैं." कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को सच मानते हुए साझा किया. इस क्लिप में जनवरी 2025 में कोरोना की चौथी लहर को लेकर चेतावनी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- Fact Check: 'वो काफी बड़े हैं...', राहुल गांधी की तारीफ में नितिन गडकरी का वीडियो वायरल!
जांच में क्या पता चला?
फैक्ट चेक टीम ने गूगल पर कीवर्ड सर्च का इस्तेमाल कर इस दावे की सच्चाई पता की. जांच में पाया गया कि यह वीडियो 2022 का है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चौथी लहर को लेकर कोई सूचना नहीं मिली. वर्तमान में भारत में केवल 11 सक्रिय कोरोना मामले हैं.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
एंकर ने क्या कहा?
न्यूज एंकर सैयद सुहैल ने पुष्टि की कि यह वीडियो 2022 का है और इसे गलत संदर्भ में इस्तेमाल किया जा रहा है. डॉ. बी.आर. अंबेडकर बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर (ACBR) के निदेशक, प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह ने कहा, "2025 में कोरोना की चौथी लहर को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं हुआ है. यह दावा पूरी तरह से झूठ और भ्रामक है."
आपको बता दें कि जिस अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया था वहां से वीडियो को डिलीट कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- शादी के बाद पत्नी को चढ़ा REEL बनाने का शौक, पति ने विरोध किया तो Wife ने उठाया बड़ा खतरनाक स्टेप
ADVERTISEMENT