UP: GPS के भरोसे चले शादी अटेंड करने, मैप ने पहुंचाया आधे-अधूरे पुल पर और कार नदी में जा गिरी

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

तस्वीर: यूपी तक.
तस्वीर: यूपी तक.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

GPS ने दिखाया गलत डायरेक्टशन और चली गई जान.

point

मारने वालों में दो सगे भाई और एक अन्य युवक शामिल.

अक्सर जब रास्ता समझ में नहीं आता है तो लोग गूगल मैप के भरोसे निकल जाते हैं. अधिकांश बार ऐसा होता है कि गूगल मैप उन्हें पहुंचा भी देता है. पर ऐसा भी होता है कि गूगल मैप ऐसी जगह पहुंचाता है जहां जाकर लोग या तो फंस जाते हैं या जान पर बन आती है. उत्तर प्रदेश के बरेली में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां शादी अटेंड करने जा रहे तीन युवकों की जान चली गई क्योंकि वो जीपीएस के भरोसे निकल पड़े थे. 

मामला बरेली के खल्लरपुर गांव में रामगंगा नदी पर बने आधे-अधूरे पुल का है. 24 नवंबर को सुबह साढ़े नौ बजे फरीदपुर थाने में फोन की घंटी बजी. बताया गया कि रामगंगानदी में एक कार गिर गई है. पुलिस मौके पर पहुंची तो कार नदी में गिरी थी. कार निकाला गया. उसमें तीन युवक थे जिनकी मौत हो चुकी थी. इसमें दो भाई अमित और विवेक और तीसरे कौशल का शव नदी से निकाला गया. 

कार में GPS ऑन था

पुलिस के मुताबिक कार में जीपीएस ऑन था. उसमें फर्रुखाबाद की लोकेशन लगी थी. युवक जीपीएस लगाकर शादी अटेंड करने जा रहे थे. उन्हें मैप आधे-अधूरे पुल पर ले आया. घना कोहरा था. युवक देख नहीं पाए और कार नदी में जा गिरी. 

ADVERTISEMENT

आई तेज धमाके की आवाज 

कार के नदी में गिरने पर तेज धमाके की आवाज आई. आसपास काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक वैगनआर कार नदी में गिरी है. पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर फरीदपुर पुलिस और बदायूं जिले के दातागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

मृतकों के परिजनों ने लगाए ये आरोप

मृतकों के परिजनों ने बताया कि जीपीएस के भरोसे ये रास्ता तय कर रहे थे. पुलिस आधा-अधूरा था पर सुरक्षा के संकेतक नहीं लगाए गए थे इसलिए ये हादसा हो गया. 

ADVERTISEMENT

इनपुट: कृष्ण गोपाल यादव

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: 

यूपी: बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 की मौत, ओवरटेक करते समय हुआ एक्सीडेंट
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT