भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हुए नस्लभेदी टिप्पणी के शिकार! कमेंटटेटर ने बता दिया "प्राइमेट"
कमेंट्री के दौरान इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर ईशा गुहा ने जसप्रीत बुमराह को "प्राइमेट" बता दिया. आइए जानते हैं इसका क्या मतलब होता है.
ADVERTISEMENT

Ind vs Aus 3rd Test Match: गाबा टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह पर नस्लभेदी टिप्पणी का मामला सामने आया है. फॉक्स क्रिकेट पर कमेंट्री के दौरान इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर ईशा गुहा ने उन्हें "प्राइमेट" बता दिया. यह घटना तब हुई जब बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया. इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर भारी विवाद छिड़ गया है. "प्राइमेट" शब्द आमतौर पर जानवरों के लिए प्रयोग किया जाता है, जो नस्लभेदी माना जा सकता है.
उन्होंने कहा कि 'वह MVP हैं, है कि नहीं? मोस्ट वैल्युएबल प्राइमेट, जसप्रीत बुमराह. वह ऐसे व्यक्ति हैं जो भारत के लिए सारा काम करेंगे. और इसीलिए इस टेस्ट के बिल्ड-अप के दौरान उन पर बहुत सारा फ़ोकस था.'
बुमराह की शानदार गेंदबाजी, पांच विकेट हॉल
बुमराह ने गाबा टेस्ट में बेहतर गेंदबाजी की. उन्होंने छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने की कोशिश की. यह बुमराह का विदेश में दसवां पांच विकेट हॉल है, जिससे उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) ने शतक जड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
हरभजन-सायमंड्स विवाद की याद ताजा
इस घटना ने 2008 के "मंकीगेट" विवाद की याद दिला दी, जब हरभजन सिंह पर एंड्रयू सायमंड्स को नस्लभेदी टिप्पणी करने का आरोप लगा था. उस समय भारतीय टीम ने इस आरोप का कड़ा विरोध किया, जिसके चलते हरभजन पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया. हालांकि, यह विवाद क्रिकेट इतिहास का एक काला अध्याय बन गया.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
भारत का प्रदर्शन और मौजूदा स्थिति
तीसरे दिन का खेल जारी है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए. कंगारुओं की तरफ से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए (152 रन). भारत की ओर से बुमराह ने छह विकेट लिए, जबकि सिराज को 2, नितीश रेड्डी और आकाशदीप को एक-एक सफलता मिली. भारत अपने पहली पारी में फिलहाल 27 रन बनाकर तीन विकेट गंवा चुका है. मैच बारिश का कारण रुका हुआ है.
ADVERTISEMENT