'पहले मुझे लगता था हिंदू-मुस्लिम खतरे में हैं, पर अब नहीं लगता', विक्रांत मैसी के इस बयान की जमकर चर्चा

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

vikrant massey
विक्रांत मैसी
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

साबरमती एक्सप्रेेस के लीड एक्ट्रेस विक्रांत मैसी अपने बयानों को लेकर चर्चा में

point

फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित, विक्रांत मैसी पत्रकार की भूमिका में

The Sabarmati Report: अभिनेता विक्रांत मैसी अपनी पिछली फिल्म '12वीं फेल' की सफलता से काफी खुश हैं, जल्द ही वह 'द साबरमती रिपोर्ट' में एक नई भूमिका के साथ स्क्रीन पर शानदार वापसी करने जा रहे हैं. इस फिल्म में विक्रांत एक पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं, जो 2002 के गोधरा कांड के पीछे की सच्चाई को उजागर करने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है. विक्रांत अपने अभिनय और खास कैरेक्टर चुनने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक बार संवेदनशील मुद्दे पर आधारित फिल्म चुनी है.

हाल में शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट इंटरव्यू में विक्रांत ने अपनी बात करते हुए अपने कथित धर्मनिरपेक्ष विचार पर हो रही आलोचना का जवाब भी दिया. सेक्यूलरिज्म पर अपनी राय रखते हुए विक्रांत ने कहा, "एक सच्चा धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति वह होता है, जो धर्म, जाति, या किसी भी पृष्ठभूमि के भेदभाव के बिना हर किसी के साथ खड़ा रहता है." उन्होंने सोशल मीडिया में दो खेमों में बंटे होने जैसे माहौल पर कहा कि उनकी मान्यताएं अडिग हैं. विक्रांत ने खुद को एक उदारवादी बताते हुए अतिवादी विचारों (एक्ट्रीमिस्ट) से परे समावेशिता (सस्टेनेबिलिटी) को महत्व देता है.

विक्रांत ने सेक्यूलरिज्म के अपने दृष्टिकोण के बारे में बताया कि "धर्मनिरपेक्षता का अर्थ है एक साथ रहना, एक-दूसरे की संस्कृति का सम्मान करना, और अपनी संस्कृति पर गर्व महसूस करना." उनके मुताबिक, सच्ची धर्मनिरपेक्षता का अर्थ केवल एक लेबल तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दूसरों को बिना नीचा दिखाए स्वीकार करना है. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य दूसरों की मान्यताओं और संस्कृतियों का आदर करना है.

मेरी जिंदगी के हर कदम पर... निमरत-अभिषेक के डेटिंग रूमर्स के बीच अमिताभ बच्चन का ये लेटर वायरल

विक्रांत की फैमिली धर्मनिरपेक्ष!

विक्रांत ने अपने परिवार की विविधता के बारे में भी बताया, जो उनके धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण को दर्शाता है. उन्होंने कहा, "मेरे माता-पिता ने अंतरजातीय विवाह किया था और मैंने भी किया है. मेरे भाई ने भी दूसरे धर्म को अपनाया है. इससे अधिक धर्मनिरपेक्षता और क्या हो सकती है?" इसी बातचीत में उन्होंने बताया कि पहले उनके मन में हिंदू और मुस्लिम समुदायों को लेकर कुछ पूर्वाग्रह थे, लेकिन अब वे सभी प्रकार के भय से मुक्त हैं. उन्होंने कहा, "पहले मुझे लगता था कि हिंदू खतरे में हैं, अब ऐसा नहीं लगता. पहले मुझे लगता था कि मुस्लिम खतरे में हैं, अब ऐसा नहीं लगता."

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

15 नवंबर को हो रही है रिलीज

रंजन चंदेल द्वारा निर्देशित द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत के साथ राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म के निर्माता शोभा कपूर, अमूल वी. मोहन, एकता आर. कपूर और अंशुल मोहन हैं. 15 नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म के प्रति दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता बनी हुई है. इसका कारण विक्रांत का इस गंभीर विषय पर अभिनय करने का निर्णय और उनकी प्रतिबद्धता है, जो उन्हें अपने फैंस के बीच और भी प्रिय बना रहा है.

ये भी पढ़ें: विवादों के बीच विक्रांत मैसी अचानक पहुंचे गोधरा स्टेशन, 'द साबरमती रिपोर्ट' से चर्चा में 22 साल पुरानी वो दर्दनाक घटना

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT