महाराष्ट्र के इस गांव में फिर से वोट डालने पर उतारू हुए लोग, प्रशासन ने उठाया ये कदम
महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जबरदस्त जीत के बीच ईवीएम को लेकर विवाद एक बार फिर चर्चा में है. सोलापुर जिले के मरकरवाडी गांव में ग्रामीणों ने EVM के नतीजों पर सवाल उठाते हुए अनोखा कदम उठाने का ऐलान किया है.
ADVERTISEMENT
महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जबरदस्त जीत के बीच ईवीएम को लेकर विवाद एक बार फिर चर्चा में है. सोलापुर जिले के मरकरवाडी गांव में ग्रामीणों ने EVM के नतीजों पर सवाल उठाते हुए अनोखा कदम उठाने का ऐलान किया है. गांव में बैनर लगाकर मतपत्र के जरिए पुनर्मतदान की मांग की जा रही है. हालांकि, प्रशासन ने इसे रोकने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है.
ईवीएम पर उठे सवाल
मरकरवाडी गांव के लोगों का दावा है कि उन्होंने अपने बूथ पर एनसीपी (शरद पवार गुट) के उम्मीदवार उत्तमराव शिवदास जानकर को 80% से अधिक वोट दिए थे. लेकिन ईवीएम के नतीजों में जानकर को केवल 1,003 वोट मिले, जबकि बीजेपी के राम सतपुते को 843 वोट दिखाए गए. ग्रामीणों का कहना है कि सतपुते को उनके गांव से 100-150 वोट से ज्यादा नहीं मिले होंगे.
मालूम हो कि मालशिरस सीट पर उत्तमराव जानकर ने सतपुते को 13,147 वोटों से हराया. राज्य में 20 नवंबर को मतदान हुआ था और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए.
ADVERTISEMENT
प्रशासन से की पुनर्मतदान की मांग
ईवीएम के नतीजों पर संदेह जताते हुए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से संपर्क कर बैलेट पेपर के जरिए पुनर्मतदान की मांग की. प्रशासन ने यह मांग खारिज कर दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने 3 दिसंबर को अपने स्तर पर मतपत्र से मतदान कराने की घोषणा कर दी है. गांव में बैनर लगाकर इसकी सूचना दी गई है.
इलाके में निषेधाज्ञा लागू
इस मामले को देखते हुए मालशिरस के एसडीएम ने किसी भी विवाद से बचने के लिए 2 से 5 दिसंबर तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
ADVERTISEMENT
महायुति की बंपर जीत
महाराष्ट्र में महायुति ने 288 सीटों में से 233 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी 132 सीटों पर विजयी रही, शिवसेना ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की. दूसरी ओर, महा विकास अघाड़ी ने कुल 49 सीटें जीतीं, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) को 20, कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) को 10 सीटें मिलीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT