पूरी फिल्मी है अश्विन की Love Story, बचपन के Crush को क्रिकेट मैदान में कर दिया था प्रपोज
प्रीति ने आईपीएल 2023 के दौरान एक शो में अपने और अश्विन की प्रेम कहानी का खुलासा किया. प्रीति के अनुसार, वह और अश्विन एक ही स्कूल में पढ़ते थे. अश्विन 7वीं क्लास से ही प्रीति को पसंद करते थे.
ADVERTISEMENT
Ravichandran Ashwin Love Story: भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. यह फैसला उन्होंने गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद लिया. अश्विन का क्रिकेट करियर जितना शानदार रहा, उनकी प्रेम कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है. इस बात का खुलासा खुद उनकी पत्नी प्रीति नारायण ने किया था.
इस साल सितंबर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया था. पहले मैच में चेन्नई टेस्ट में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. उन्होंने पहली पारी में 113 रनों की शतकीय पारी खेली और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए. पहले टेस्ट मैच की जीत के बाद अश्विन का इंटरव्यू उनकी पत्नी प्रीति नारायण ने लिया था, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें- गाबा टेस्ट के बाद आर अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान, वीडियो में दिखे भावुक
अश्विन और प्रीति की लव स्टोरी
उनकी पत्नी प्रीति नारायण ने खुद अश्विन की और अपनी लव स्टोरी साझा की थी. प्रीति ने आईपीएल 2023 के दौरान एक शो में अपने और अश्विन की प्रेम कहानी का खुलासा किया. प्रीति के अनुसार, वह और अश्विन एक ही स्कूल में पढ़ते थे. अश्विन 7वीं क्लास से ही प्रीति को पसंद करते थे. उन्होंने स्कूल के दिनों से ही उन पर अपनी भावनाओं का इज़हार किया था.
डेटिंग से शादी तक का सफर
प्रीति ने आगे बताया कि वह और अश्विन लंबे समय तक संपर्क में रहे और करीब 10 साल की दोस्ती के बाद, अश्विन ने पहली बार प्रीति से डेटिंग के लिए पूछा. प्रीति ने बताया कि अश्विन ने उन्हें एक बार क्रिकेट के मैदान में प्रपोज किया और कहा, "मैंने अपनी लाइफ में सिर्फ तुमको ही पसंद किया है और यह 10 सालों में नहीं बदला है." इसके बाद दोनों की कहानी शादी के मुकाम तक पहुंची, और उन्होंने 13 नवंबर 2011 को शादी के बंधन में बंध गए.
अश्विन और प्रीति की शादी में बहुत अधिक लोग शामिल नहीं हुए थे, लेकिन उनके रिश्ते को पूरी दुनिया ने सराहा. इस जोड़ी के दो प्यारी बेटियां हैं, जिनका नाम अकीरा और आध्या है. अश्विन और प्रीति का परिवार बेहद खुशहाल है और उनकी लव स्टोरी हमेशा यादगार रहेगी.
ये भी पढ़ें- भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हुए नस्लभेदी टिप्पणी के शिकार! कमेंटटेटर ने बता दिया "प्राइमेट"
ADVERTISEMENT