live blog active
लाइव

UP By-Election Voting LIVE: यूपी 9 सीटों पर फलोदी सट्‌टा बाजार और दूसरे एग्जिट के नतीजे फटाफट यहां देखें

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

तस्वीर: न्यूज तक.
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

UP By Election 2024 Voting News LIVE: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज यानी बुधवार को मतदान के दौरान जमकर बवाल हुआ. यूपी की मीरापुर, कुन्दरकी,गाजियाबाद, खैर (सीसी), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां विधानसभा सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. वोटिंग के दौरान मीरापुर सीट पर भी वोटिंग हो रही है, इस बीच एक तस्वीर सामने आई है, आरोप है कि मीरापुर में एक SHO रिवॉल्वर से वोटर्स को धमकाते नजर आ रहे हैं.

यूपी में वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के आने लगे नतीजे..

उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के दौरान वोटिंग का पल-पल का अपडेट जानने के लिए बने रहिए इस लाइव ब्लॉग पर....

  • 07:49 PM • 20 Nov 2024

    यूपी विधानसभा की 9 सीटों पर वोटिंग खत्म, Materize का एग्जिट पोल फटाफट देखें

    यूपी की 9 सीटों पर Materize के एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसमें बीजेपी को सात सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. जबकि दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को दो सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

  • 07:48 PM • 20 Nov 2024

    यूपी की 9 सीटों पर टाइम्स नाउ नवभारत का एग्जिट पोल देखें

     टाइम्स नाउ नवभारत के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी को 9 में से 6 सीटें मिल सकती हैं. वहीं सपा तीन सीटों पर आगे दिख रही है. गाजियाबाद, फूलपुर, खैर, कटेहरी में बीजेपी, मीरापुर में आरएलडी जीत सकती है. वही करहल, सिसामऊ, मझवा में सपा को जीत मिल सकती है.

  • ADVERTISEMENT

  • 06:44 PM • 20 Nov 2024

    UP Byelection Exit poll 2024 : फलोदी सट्‌टा बाजार के नतीजों ने चौंकाया

    UP Byelection Exit poll 2024 : यूपी में फलोदी सट्‌टा बाजार ने आकड़ा जारी कर दिया है. सट्‌टा बाजार के मुताबिक 5 सीटें बीजेपी गठबंधन के खाते में जाती हुई दिख रही हैं. वहीं 4 सीटें समाजवादी पार्टी को जाती दिख रही हैं. 

  • 05:33 PM • 20 Nov 2024

    करहल में बीजेपी के लोगों ने जबरदस्ती घुसकर डाले फर्जी वोट, सपा का आरोप

    सपा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा है... मैनपुरी की करहल विधानसभा के घिरोर में बूथ संख्या 345 पर भाजपा के लोगों द्वारा बूथ में जबरदस्ती घुसकर किया गया फर्जी मतदान. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

     

  • 05:27 PM • 20 Nov 2024

    महिलाओं से अभद्रता करने वाले एसएचओ को सस्पेंड करने की अखिलेश ने की मांग

    इसके साथ ही अखिलेश ने एक और वीडियो शेयर किया है, उन्होंने लिखा- इब्राहीमपुर में वोट डालने से रोकने के लिए महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं भाषा का प्रयोग करनेवाले SHO के ख़िलाफ़ तत्काल निलंबन की कार्रवाई हो.

     

  • 05:22 PM • 20 Nov 2024

    मीरापुर में SHO ने रिवॉल्वर से वोटर्स को धमकाया, अखिलेश ने शेयर किया VIDEO

    यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है. इसी क्रम में मीरापुर सीट पर भी वोटिंग हो रही है, वोटिंग के बीच एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एसएचओ वोटरों को धमका रहा है. आरोप है कि मीरापुर में एक SHO रिवॉल्वर से वोटर्स को धमकाते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित करे, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं. 

     

  • ADVERTISEMENT

  • 03:46 PM • 20 Nov 2024

    वोटिंग के बीच मैनपुरी सनसनीखेज हत्या, आरोप- सपा को वोट देने से मना किया

    उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दौरान दुखद खबर सामने आई. मैनपुरी के करहल विधानसभा इलाके में एक दलित युवती का अर्धनग्न शव बोरे में मिला है. परिजनों का आरोप है कि बेटी ने समाजवादी पार्टी को वोट देने से मना किया तो उसका ये हाल कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

    यहां पढ़ें पूरी खबर... मैनपुरी: वोटिंग के दौरान युवती का अर्धनग्न शव बोरे में मिला, आरोप- सपा को वोट देने से मना किया तो हुई हत्या

  • 03:43 PM • 20 Nov 2024

    यूपी उप चुनाव में 3:00 बजे तक कितना हुई वोटिंग

    यूपी उप चुनाव में अपराह्न 3:00 बजे तक कितना हुआ मतदान

    उतार प्रदेश

    करहल - 44.70%

    कुंदरकी - 50.03%

    कटेहरी- 49.29%

    गाजियाबाद- 27.44%

    सीसामऊ- 40.29%

    मीरापुर- 49.06%

    मझावां- 43.64%

    खैर - 39.86%

  • 03:07 PM • 20 Nov 2024

    कुंदरकी से सपा प्रत्याशी ने की चुनाव रदद करने की मांग

    मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने चुनाव आयोग से चुनाव रद्द करने की मांग की है. कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव रद करने की मांग की है, साथ ही कुंदरकी का चुनाव अर्धसैनिक बलों के साथ कराया जाए अगला चुनाव.

    सपा का लेटर.
  • 02:59 PM • 20 Nov 2024

    कोई भी नहीं बचेगा, बाकी दोषी अधिकारी भी निलंबित होंगे: अखिलेश

    7 पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई के बाद अखिलेश का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- हमारी उन सभी मतदाताओं से अपील है कि फिर से जाकर वोट डालने की कोशिश करें, जिनको पहले वोट डालने से रोका गया था. देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से बात होने के बाद वीडियो और फ़ोटो सबूतों के आधार पर भ्रष्ट और पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. बाक़ी दोषी अधिकारी निलंबित होने वाले हैं. आप बेख़ौफ़ होकर जाएं और लाइन में लग जाएं. समय सीमा शाम के 5 बजे के पहले जितने भी मतदाता लाइन में लग चुके होंगे, उन सबको वोट डालने दिया जाएगा. इसीलिए आप 5 बजे तक जाकर लाइन में लगकर, वोट डालने के लिए घर से ज़रूर निकलें.

     

  • 02:56 PM • 20 Nov 2024

    अखिलेश ने कहा- किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

    7 पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई के बाद भी अखिलेश ने कहा- किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा, इस चुनाव का परिणाम तो हमारे पक्ष में ही आएगा लेकिन कोर्ट का फैसला इन बेईमान अधिकारियों के खिलाफ आएगा.

     

     

  • 02:38 PM • 20 Nov 2024

    बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- सपा ने मान लिया उनकी हार तय है

    समाजवादी पार्टी पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का कहना है, "समाजवादी पार्टी ने मान लिया है कि जिस तरह से लोग वोट कर रहे हैं, उससे उसकी हार निश्चित है और समाजवादी पार्टी ने अपने गुंडों और माफिया सेल को आगे कर दिया है. समाजवादी पार्टी कभी नहीं चाहती कि चुनाव शांति और सौहार्द के माहौल में हो, इसलिए समाजवादी पार्टी के लोग उपचुनाव को हिंसक बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. जिस तरह से गुंडागर्दी की सारी हदें पार करते हुए और मानवता को शर्मसार करते हुए दलित समाज की बेटी की हत्या की गई, वह हम सबके लिए दुखद है. लड़की के माता-पिता ने कहा है कि उनकी बेटी की हत्या समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इसलिए की क्योंकि उनकी बेटी ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की बात कही थी. 

     

  • 02:33 PM • 20 Nov 2024

    मुजफ्फरनगर-मीरापुर उपचुनाव- AIMIM के प्रत्याशी और पुलिस के बीच नोक झोंक,

    मुजफ्फरनगर-मीरापुर उपचुनाव- AIMIM के प्रत्याशी और पुलिस के बीच हुई जमकर नोकझोंक, AIMIM प्रत्याशी अरशद राणा और पुलिस के बीच सड़क पर खींचतान, प्रत्याशी के पुत्र को पुलिस ने लिया हिरासत में, पोलिंग बूथ पर मोबाइल ले जाने को लेकर हुआ हंगामा, ककरौली थाना क्षेत्र में मचा बवाल.

  • 02:19 PM • 20 Nov 2024

    अखिलेश की शिकायत पर चुनाव आयोग ने 4 SI किए सस्पेंड, मचा बवाल

    निर्वाचन आयोग ने मतदान करने जाते मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करने वाले दो पुलिस अधिकारियों SI अरुण कुमार सिंह और SI राकेश कुमार नादर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. इसके बाद चुनाव आयोग ने मुजफ्फरनगर में 2 सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसआई नीरज कुमार, एसआई ओमपाल सिंह पर कार्रवाई हुई है. मतदाता मतदान के लिए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन न करने के कारण दोनों को निलंबित किया गया है.

  • 02:02 PM • 20 Nov 2024

    अखिलेश के वीडियो पर हुई कार्रवाई

    कानपुर के सीसामऊ में मतदाताओं के पहचान पत्र चेक कर उन्हें वोट डालने से रोकते हुए वापस भेजने का वीडियो मिलने के बाद निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. पूरी खबर यहां पढ़ें... अखिलेश यादव की शिकायत पर UP में चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो दरोगा हुए सस्पेंड, जानिए पूरा मामला 

     

  • 01:56 PM • 20 Nov 2024

    सीसामऊ से BJP प्रत्याशी की गाड़ी पर पथराव, जमकर हंगामा

    सीसामऊ से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने समाजवादी पार्टी पर पत्थरबाजी के आरोप लगाए हैं. सीसामऊ में इस वक्त जमकर हंगामा हो रहा है. सुरेश अवस्थी ने कहा कि वे एक चौराहे से गुजर रहे थे तभी उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया. उनकी गाड़ी पर पीछे से पत्थर चले. उन्होंने अपनी गाड़ी पर ईंट के निशान भी दिखाए. सुरेश अवस्थी ने कहा कि सपा हार की हताशा में ऐसा कर रही है. उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच की मांग की है. इससे पहले सीसामऊ में ही बीजेपी कार्यकर्ता प्रशासन पर ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए थे. 

  • 01:43 PM • 20 Nov 2024

    न्यूज तक पर देखिए सबसे पहले वो वीडियो, जिस पर हुई कार्रवाई

    कानपुर के सीसामऊ में मतदाताओं के पहचान पत्र चेक कर उन्हें वोट डालने से रोकते हुए वापस भेजने का वीडियो मिलने के बाद आयोग ने सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह और राकेश कुमार नादर को तत्काल निलंबित कर जांच और पूछताछ शुरू कर दी गई है. आयोग का स्पष्ट आदेश है कि पुलिस किसी भी किस्म से मतदाताओं की जांच या तस्दीक नहीं करेगी. ये अधिकार आयोग की ओर से नियुक्त चुनाव टीम यानी मतदान पार्टी और उम्मीदवारों के एजेंट का है. लिहाजा पुलिस सिर्फ सुरक्षा और कानून व्यवस्था का ध्यान रखे.

     

  • 01:40 PM • 20 Nov 2024

    चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारियों को दिए निर्देश

    मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP और सभी जिला चुनाव अधिकारी (DEOs)/रिटर्निंग अधिकारी (ROs) को सख्त निर्देश दिया है कि मतदान प्रक्रिया को  निष्पक्ष और सुचारू रूप  से सुनिश्चित करें. सभी  शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें. इसके साथ ही की गई कार्रवाई को सोशल मीडिया के जरिये भी शिकायतकर्ता को भी टैग कर सूचित करें. आयोग ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी योग्य मतदाता को मतदान से न रोका जाए. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का पक्षपाती रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शिकायत मिलने पर फौरन जांच पड़ताल होगी. कोई भी दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
    चुनाव वाले सभी 9 जिलों में तैनात पुलिस और सामान्य पर्यवेक्षकों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वे कड़ी नजर रखें. यह सुनिश्चित करें कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो.

  • 01:38 PM • 20 Nov 2024

    अखिलेश की शिकायत के बाद चुनाव आयोग का कड़ा एक्शन, दो पुलिस अधिकारी निलंबित

    निर्वाचन आयोग ने मतदान करने जाते मतदाताओं के पहचान पत्र जांच करने वाले दो पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यूपी उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान से रोके जाने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव  कुमार ने CEO UP और सभी जिला चुनाव अधिकारी (DEOs)/रिटर्निंग अधिकारी (ROs) को सख्त निर्देश दिया है कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से सुनिश्चित करें. सभी शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें. इसके साथ ही की गई कार्रवाई को सोशल मीडिया के जरिये भी शिकायतकर्ता को भी टैग कर सूचित करें.

  • 01:28 PM • 20 Nov 2024

    बीजेपी उपचुनाव वोट से नहीं खोट से जीतना चाहती है: अखिलेश

    अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ये उपचुनाव वोट से नही खोट से जीतना चाहती है. भाजपा हार के डर से प्रशासन पर बेईमानी करने का दबाव बना रही है. बीजेपी प्रशासन पर दबाव बना रही है भाजपा कि अधिकारी बेईमानी करें. मतदाताओं से अपील करता हूं कि डटे रहें वोट डाल कर के आएं. अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस कहीं भी ID चेक नही कर सकती है. प्रशासन समाजवादी पार्टी के वोटर्स को वोट नही डालने दे रहै हैं. अखिलेश ने कहा कि जनता तो इनके खिलाफ है ही इनके अपने लोग भी इनके खिलाफ है, दिल्ली और डिप्टी भी इनके खिलाफ हैं.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT