झारखंड को लेकर आए एग्जिट पोल सामने, जानिए राज्य में कौन मार रहा बाजी?

शुभम गुप्ता

ADVERTISEMENT

Hemant Soren’s party, Babulal Marandi and Champai Soren.
Hemant Soren’s party, Babulal Marandi and Champai Soren.
social share
google news

Jharkhand Elections Exit Polls: झारखंड चुनाव के लिए Matrize के एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो गए हैं. इसमें बीजेपी को 42-47, कांग्रेस-INDIA को 25-30 और अन्य को 01-04 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. इस एग्जिट पोल ने INDIA को भारी टेंशन में डाल दिया है.

बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव की वोटिंग शाम को छह बजे खत्म हो गई है. अब बारी चुनाव रिजल्ट की है. हालांकि चुनाव नतीजे 23 नवंबर को जारी होंगे. लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल ने बेचैनी बढ़ा दी है. झारखंड में मुख्य मुकाबला बीजेपी और JMM-कांग्रेस के बीच है. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रतिष्ठा यहां दांव पर लगी है. अब झारखंड में किसकी सरकार बनने जा रही है. एग्जिट पोल में स्थिति काफी कुछ साफ नजर आ रही है. 

झारखंड चुनाव में 67.59 फीसदी मतदान हुआ है. इसके बाद Matrize ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं. एग्जिट पोल में बीजेपी+ को भारी जीत मिलती दिखाई दे रही है. 

जानिए किस पार्टी को कितनी सीटें                      

पार्टी    सीटें
बीजेपी+ 42-47 
INDIA 25-30 
अन्य 01-04

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT