उत्तराखंड: गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत, CM आवास में भी दिखे लोक संस्कृति के रंग

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: सीएम पुष्कर सिंह धामी के सोशल मीडियो X से.
social share
google news

एक तरफ, हारूल नृत्य करते जौनसारी कलाकार, तो दूसरी तरफ अपनी ही धुन में मगन होली गीत गातीं नाचतीं लोहाघाट से आईं महिला कलाकार. इन सबके बीच, पौड़ी जिले के राठ क्षेत्र से आई सांस्कृतिक टोली का अपना आकर्षण था. थारू जनजाति का छोलिया नृत्य करते अल्मोड़ा के कलाकारों की अपनी मस्ती देखते ही बन रही थी. 

सीएम आवास पर होली मिलन कार्यक्रम तस्वीर ऐसी थी जिसमें पूरे उत्तराखंड की संस्कृति का रंग झलक रहा था. इसमें गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक का होली गायन था, नृत्य था. सीएम आवास के खुले परिसर में गुरूवार को उत्तराखंड की लोक संस्कृति के तमाम रंग बिखरे. उत्तराखंड की सांस्कृतिक एकता और समृद्धि के दर्शन हुए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आमंत्रण पर सीएम आवास पर सांस्कृतिक दलों का एक मेला सा जुटा. होली के गीत गूंजे. पारंपरिक गायन हुआ. ढोल, मंजीरे बजे. पारंपरिक वाद्य यंत्रों की संगत ने होली गीतों के प्रभाव को और बढ़ा दिया. आओ दगड़ियो, नाचा गावा, आ गई रंगीली होली का आह्वान यदि अल्मोड़ा से आए कलाकारों ने किया, तो राठ क्षेत्र के कलाकारों ने गाया-आई डान्ड्यू बसंत, डाली मा मौल्यार से समां बांध दिया. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

राठ क्षेत्र कला समिति के कलाकार इस बात से बेहद खुश दिखे कि उन्हें विशेष तौर पर बुलाया गया. अपने होली के गीतों से इस समिति ने कम समय में खास पहचान बनाई है. इस समिति के प्रमुख प्रेम सिंह नेगी ने कहा-हमारा 19 सदस्यीय दल सीएम आवास पर प्रस्तुति देकर गौरवान्वित है. लोहाघाट के शिवनिधि स्वयं सहायता समूह के दल का आकार बड़ा रहा. इस दल में 54 सदस्यों ने होली गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी. इस ग्रुप की प्रमुख अलका का कहना है कि उन्होंने पहली बार सीएम आवास में प्रस्तुति दी. यह अवसर पूरे ग्रुप के लिए महत्वपूर्ण है. 

कलाकारों संग होली के रंग में रंगे मुख्यमंत्री धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोक कलाकारों के संग होली के रंगों में पूरी तरह से रंगे नजर आए. उन्होंने विभिन्न दलों के कलाकारों के साथ काफी समय बिताया. उनके साथ वह थिरके भी. ढोल, थाली और अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर हाथ भी आजमाया. 

सीएम धामी ने जवानों संग भी खेली होली

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवानों संग भी होली खेली. उन्होंने सोशल मीडिया X पर एक उनके साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'शासकीय आवास लौटते समय गढ़ी कैंट क्षेत्र में काफिला रुकवा कर वहां ड्यूटी पर तैनात भारतीय सेना के वीर जवानों को रंग लगाकर और मिठाई भेंट कर रंगों के इस पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं. हमारी सेना के ये वीर योद्धा न सिर्फ सीमाओं की सुरक्षा करते हैं, बल्कि हर परिस्थिति में देशवासियों का हौसला भी बढ़ाते हैं. उनके त्याग और नि:स्वार्थ सेवा के कारण ही हम सुरक्षित रहकर हर पर्व और त्योहार आनंदपूर्वक मना पाते हैं.'

ADVERTISEMENT

लोक संस्कृति पर सीएम कर रहे अच्छा काम 

उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से आए लोक कलाकारों ने इस मौके पर कहा कि लोक संस्कृति पर सीएम अच्छा काम कर रहे हैं. खटीमा की वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप थारू उत्थान समिति के कलाकारों के 20 सदस्यीय दल ने भी गुरूवार को अपनी प्रस्तुति दी. इस दल के बंटी राणा व रिंकू राणा का कहना था कि बेहतर काम करने वाले कलाकारों को तलाश कर अवसर दिए जा रहे हैं. 

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT