पगड़ी पहने सीट पर बैठा था शख्स, TTE ने मांगा टिकट तो बोला- 'अश्विनी वैष्णव से बात कराऊं क्या?'
ट्रेन में टीटीई और यात्री के बीच सीट को लेकर भिड़ंत हो गई. टीटीई उसे बाहर निकालता है तो वह कहता है कि रुकिए-रुकिए अच्छी तरह बात करिए, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कराएं. - 'भतीजा डीआरएम है हमारा'. मैं बात कराता हूं.
ADVERTISEMENT
TTE Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक यात्री ट्रेन में सीट के लिए टीटीई से बहस करते हुए कहता है, "भतीजा डीआरएम है हमारा." इस वाक्य ने लोगों को 'चाचा विधायक हैं हमारे' की याद दिला दी है. ये वीडियो देखने में बिहार के किसी स्टेशन की मालूम होती है, हालांकि इसकी सटीक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.
कैसे शुरू हुई बहस?
घटना तब हुई जब एक यात्री बिना रिजर्वेशन के ट्रेन के रिजर्व कंपार्टमेंट में बैठ गया. बक्सर तक सफर करने वाले इस यात्री ने सीट पर बैठे व्यक्ति से जगह देने को कहा, लेकिन मना करने पर बहस शुरू हो गई. इसी दौरान टीटीई वहां पहुंचा और यात्री से टिकट दिखाने को कहा. यात्री ने टिकट न होने पर अधिकारियों से बात कराने की धमकी देनी शुरू कर दी.
इसके बाद जब टीटीई उसे बाहर निकालता है तो वह कहता है कि रुकिए-रुकिए अच्छी तरह बात करिए, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कराएं. - 'भतीजा डीआरएम है हमारा'. मैं बात कराता हूं. इसके बाद टीटीई कहता है कि कराइए बात. पूरे मामले पर टीटीई शांत रहकर स्थिति को संभालता रहा और यात्री को सीट छोड़ने के लिए कहा.
ADVERTISEMENT
टीटीई ने दिखाई समझदारी
जब यात्री का कोई भी तर्क काम नहीं आया, तो उसने टीटीई से कहा, "हम बक्सर तक जाना चाहते हैं. आप बताइए, कितनी पेनल्टी भरनी पड़ेगी." इस पर टीटीई ने उसे बाहर चलने को कहा और मामले को शांति से निपटाया.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग यात्री की हरकतों पर हंस रहे हैं, तो कुछ टीटीई की समझदारी की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, वीडियो में दिखाए गए यात्री और घटना के स्थान की सटीक जानकारी सामने नहीं आई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT