गर्भवती पत्नी गायब हुई तो पति को लेस्बियन पार्टनर की क्यों आई याद? फिर हाईकोर्ट में लगानी पड़ी गुहार
पति ने कोर्ट को बताया कि उसकी पत्नी अक्टूबर महिने में घर छोड़कर चली गई और उसके बाद वापस नहीं लौटी है. जिसके बारे में चांदखेड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी पर पुलिस अभी तक ढूंढने में नाकाम रही है.
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
पुलिस ने बताया कि महिला के दूसरी महिला के साथ समलैंगिक संबंध पहले से थे.
ये बात महिला और उसके पति के परिवार वालों को भी थी.
गुजरात में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. गर्भवती पत्नी अचानक एक दिन गायब हो गई. पत्नी की फरवरी में डिलीवरी होने वाली है पर उसका कोई अता-पता नहीं है. इधर जब बात पुलिस के पास जाने से भी नहीं बनी तो पति गुजरात हाईकोर्ट पहुंच गया. वहां उसने पत्नी को ढूंढने में मदद की गुहार लगाई.
गुजरात हाईकोर्ट में (हैबियस कॉर्पस) दाखिल कर एक पति ने अपनी पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है. पति का कहना है कि उसकी पत्नी 7 महिने की गर्भवती है और वह गायब है. पुलिस भी उसे ढूंढ नहीं पा रही है. इसलिए कोर्ट मदद करे. हाईकोर्ट ने पुलिस और राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि युवक की पत्नी को 23 दिसंबर तक कोर्ट के सामने पेश करने के लिए कहा है.
पति ने कोर्ट को बताया कि उसकी पत्नी अक्टूबर महिने में घर छोड़कर चली गई और उसके बाद वापस नहीं लौटी है. जिसके बारे में चांदखेड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी पर पुलिस अभी तक ढूंढने में नाकाम रही है.
लेस्बियन पार्टनर की आई बात
पति ने कोर्ट को यह भी बताया कि पत्नी अपनी लेस्बियन पार्टनर के साथ चली गई है और वापिस नहीं लौटी है. उनकी शादी साल 2022 में हुई थी. शादी के बाद जीवन सामान्य था, कोई शिकायत या दिक्कत नहीं थी. उसकी पत्नी प्रेगनेंट होने के बाद भी घर पर ही थी पर अचानक अक्टूबर महिने में वो बिना किसी को कुछ भी बताये चली गई. फरवरी महिने में उनका बच्चा होने वाले है और उससे पहले वह गायब हो गई है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
चांदखेड़ा पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज करने के बाद पूरी जांच की गई थी और पत्नी के परिवार से संपर्क भी किया था. पति ने जो लेस्बियन वाली बात कही है वो सही है. इसकी पत्नी का एक दूसरी महिला के साथ समलैंगिक रिश्ता था. ये बात दोनों के परिवार वालों को पहले से पता थी. शादी से पहले भी उनके समलैंगिक रिश्ते थे. पति ने अपनी पत्नी को ढूंढने की कोशिश की थी पर वह ढूंढ नहीं पाया था. अब पुलिस कोर्ट के दिशा निर्देश पर काम कर रही है.
यह भी पढ़ें :
ADVERTISEMENT
3 बच्चों की मां प्रेमी के साथ पकड़ी गई, पति ने लिया ऐसा स्टेप कि Viral हो गया वीडियो
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT