बाबा सिद्दीकी केस में 5 और आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल तुर्की मेड; मारने से पहले की फायरिंग प्रैक्टिस?

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Baba Siddique Murder:  बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस ने 5 नए आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य आरोपी नितिन सप्रे और राम कनौजिया शामिल हैं. इन दोनों ने शूटर्स को तीन हथियार मुहैया कराए थे, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. इस मामले में अब तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब पुलिस इस मामले में उस जगह की तलाश कर रही है, जहां पर शूटरों ने फायरिंग की प्रैक्टिस की थी.

पुलिस ने जानकारी दी है कि नितिन सप्रे को डोंबिवली से, जबकि रामफुल चंद कनौजिया को पनवेल से गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा संभाजी किशोर पारधी, प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे और चेतन पारधी को अंबरनाथ से पकड़ा गया है. ये सभी आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में थे, और इनसे जुड़े कई अन्य संदिग्ध भी जांच के दायरे में हैं.

पुलिस की जांच के दौरान पता चला है कि नितिन सप्रे, शुभम लोनकर के संपर्क में था, जो कि इस हत्या का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है. सितंबर के मध्य में कर्जत में दोनों मुख्य आरोपियों ने दो शूटरों के साथ एक दिन बिताया था, इस दौरान उन्होंने शूटरों को कुछ पैसे भी दिए थे. इन शूटरों ने तुर्की में बनी 7.62 एमएम की टिसास पिस्टल का इस्तेमाल कर बाबा सिद्दीकी की हत्या की, जो कि इस मामले की गंभीरता को और बढ़ा देता है.

हत्या के लिए इस्तेमाल की गई पिस्टल तुर्की मेड थी

पुलिस ने बताया कि सभी पांच आरोपियों को तड़के गिरफ्तार किया गया, और उन्हें अदालत में पेश किया गया. जांच में सामने आया है कि हत्या के लिए इस्तेमाल की गई पिस्टल तुर्की में निर्मित थी, जो इस मामले को अंतरराष्ट्रीय रूप से भी जोड़ती है. बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में गोली मारी गई थी, जब वह अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के पास थे. गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: ये दो काम बताते हैं कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों से नहीं डरते बॉलीवुड के 'भाई जान'

पुलिस ने पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल और कर्जत में विशेष सूचनाओं के आधार पर छापे मारे, जिसके परिणामस्वरूप इन पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संबंध में की गई. जिससे इस मामले का जुड़ाव और गहरा हो गया है. गिरफ्तारी के बाद, पुलिस अब उन स्थानों की तलाश कर रही है जहां फायरिंग प्रैक्टिस की गई थी, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके.

बाबा सिद्दीकी की हत्या ने न केवल मुंबई में बल्कि पूरे देश में एक सुरक्षा चिंताजनक मुद्दा खड़ा कर दिया है. पुलिस और जांच एजेंसियां इस मामले को सुलझाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं, ताकि सच्चाई सामने आ सके और न्याय सुनिश्चित किया जा सके. इस मामले की गूंज अब भी मीडिया में बनी हुई है, और सिद्दीकी परिवार को न्याय दिलाने के लिए समाज के सभी तबके एकजुट हो रहे हैं. आगे की जांच जारी है, और पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही इस मामले के अन्य पहलुओं पर भी रोशनी डालेंगे.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: सलमान खान को मिली नई धमकी- '5 करोड़ दो वरना बाबा सिद्दीकी से भी होगा बुरा हाल'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT