सपा विधायक अबु आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर बवाल, CM योगी बोले- यूपी भेजो, इलाज कर देंगे!
समाजवादी पार्टी के विधायक अबु आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब के पक्ष में बयान दिया जिस पर सियासी घमासान खड़ा हो गया है. इस बयान के बाद अबु आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अबु आजमी का नाम लिए बिना कहा कि ऐसे लोगों को यूपी भेजो, इलाज कर देंगे.
ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी के विधायक अबु आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब के पक्ष में बयान दिया है, जिस पर सियासी घमासान खड़ा हो गया है. इस बयान को लेकर अबु आजमी पर एक्शन हुआ और उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया है. अब इस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अबु आजमी का नाम लिए बिना कहा कि ऐसे लोगों को यूपी भेजो, इलाज कर देंगे.
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब के पक्ष में बयान दिया, जिसके बाद राजनीतिक भूचाल आ गया. इस बयान को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा हुआ और अबू आजमी को सस्पेंड कर दिया गया.
इस पूरे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अबू आजमी का नाम लिये बगैर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "ऐसे लोगों को यूपी भेज दो, इलाज कर देंगे!" उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि "जो लोग छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत को सम्मान देने के बजाय औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे हैं, उन्हें भारत में रहने का अधिकार नहीं होना चाहिए."
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
अबू आजमी के बयान पर क्यों मचा बवाल?
अबू आजमी ने विधानसभा में औरंगजेब को अच्छा शासक बताया और कहा कि इतिहास को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि "औरंगजेब ने मंदिरों को सिर्फ तोड़ा नहीं बल्कि बनवाया भी था." उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने सख्त आपत्ति जताई और महाराष्ट्र सरकार ने कार्रवाई करते हुए उन्हें विधानसभा से सस्पेंड कर दिया.
बीजेपी का पलटवार, औरंगजेब पर सख्त स्टैंड
बीजेपी नेताओं ने अबू आजमी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. महाराष्ट्र में बीजेपी नेता "संभाजी नगर में औरंगजेब की मजार को हटाने" की मांग कर रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि जो लोग "भारत की संस्कृति और छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरव को ठेस पहुंचाते हैं, उन्हें महाराष्ट्र और देश में कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए."
ADVERTISEMENT
UP: विधानसभा में किसी ने थूक दिया गुटखा, स्पीकर बोले- मैंने CCTV में उस विधायक को देख लिया है
राजनीतिक मोड़, समाजवादी पार्टी पर हमला
सीएम योगी ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि "एक तरफ ये लोग कुंभ को कोसते हैं और दूसरी तरफ औरंगजेब जैसे क्रूर शासक का समर्थन करते हैं." उन्होंने सवाल किया कि "आखिर सपा अपने विधायक पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही?"
ADVERTISEMENT
अबू आजमी के बयान के बाद सियासी संग्राम तेज हो गया है. महाराष्ट्र सरकार पहले ही उन्हें सस्पेंड कर चुकी है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में हार के बाद अरविंद केजरीवाल को क्या हुआ, ये कौन सी राह चल पड़े AAP प्रमुख?
ADVERTISEMENT