देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले CM! बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने किया बड़ा दावा
Maharashtra Next CM: देवेंद्र फडणवीस, जो 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे और वर्तमान में उपमुख्यमंत्री हैं, एक बार फिर राज्य की कमान संभाल सकते हैं.
ADVERTISEMENT
Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही राजनीतिक खींचतान अब खत्म होती दिख रही है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए तय हो चुका है. 2 या 3 दिसंबर को विधायक दल की बैठक में औपचारिक घोषणा होने की संभावना है. यह फैसला महायुति के सहयोगी दलों के बीच सहमति के बाद लिया गया है.
फडणवीस, जो 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे और वर्तमान में उपमुख्यमंत्री हैं, एक बार फिर राज्य की कमान संभाल सकते हैं.
'फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री'
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने पुष्टि की है कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो चुका है. 2 या 3 दिसंबर को होने वाली विधायक दल की बैठक में औपचारिक रूप से उनके नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी.
ADVERTISEMENT
इससे पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी के फैसले का पूरी तरह समर्थन करेंगे.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस, महाराष्ट्र चुनाव में क्यों खा गई मात?
ADVERTISEMENT
महायुति की ऐतिहासिक जीत के बाद सीएम पद पर सस्पेंस
23 नवंबर को घोषित विधानसभा चुनाव परिणामों में महायुति ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 233 सीटें जीतकर बड़ी जीत हासिल की. बीजेपी ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर कब्जा जमाया. लेकिन चुनावी जीत के बाद भी मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमति बनने में 10 दिन का वक्त लग गया.
ADVERTISEMENT
देवेंद्र फडणवीस का पॉलिटिकल बैकग्राउंड
देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से 1999 से विधायक हैं और छठी बार चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र का नेतृत्व किया. वह अक्टूबर 2019 में भी मुख्यमंत्री बने, लेकिन सरकार सिर्फ 3 दिन ही टिक पाई. 2022 से वह डिप्टी सीएम का पद संभाल रहे हैं.
एकनाथ शिंदे करेंगे बीजेपी का समर्थन
कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के फैसले को समर्थन देने की बात कही है. अपने बेटे श्रीकांत शिंदे को डिप्टी सीएम बनाए जाने की अटकलों को लेकर शिंदे ने स्पष्ट किया कि महायुति के तीनों सहयोगी दल संयुक्त रूप से सरकार गठन का फैसला करेंगे.
शिंदे ने कहा, "मैं पहले ही स्पष्ट कर चुका हूं कि बीजेपी जो भी निर्णय लेगी, वह मुझे और शिवसेना को स्वीकार्य होगा. गठबंधन के बीच कोई मतभेद नहीं है. हमारी सरकार का काम इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा."
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां
5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है. महायुति के नेताओं का कहना है कि 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की शपथ के साथ ही नई सरकार की शुरुआत होगी. हालांकि, यह तय नहीं है कि अन्य मंत्रियों को भी उसी दिन शपथ दिलाई जाएगी. अब सभी की नजरें 5 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह पर टिकी हैं.
ADVERTISEMENT