भरी मीटिंग में अपनों पर क्यों भड़के कमलनाथ, सुबह होते ही लिया यू-टर्न, क्या जीतू पटवारी ने मना लिया?

NewsTak
social share
google news

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने से नाराजगी जाहिर की है. 26 जनवरी को महू में होने वाली महारैली की तैयारियों पर चर्चा के लिए सोमवार को शाम राजनीतिक मामलों की समिति की जूम मीटिंग हुई. इसमें पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल हुए और भरी मीटिंग में जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि संगठन में नियुक्तियां होती हैं, पीसीसी की बैठक होती है और संगठन से जुड़े कार्य होते हैं, लेकिन मुझसे नहीं पूछा जाता है. उन्होंने ये तक कहा कि ऐसा पहले भी होता रहा है. 

हालांकि सुबह तक पूर्व सीएम कमलनाथ ने यू-टर्न लेते हुए एक्स पर पोस्ट में लिखा- कांग्रेस को मजबूत करने और प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हम सभी कांग्रेसजन एकजुट हैं. विवाद का कोई सवाल ही नहीं है. हाल ही में प्रदेश राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक को लेकर मीडिया में लगाई जा रही नाराजगी की अटकलें निराधार हैं.' तो क्या पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पूर्व सीएम को मना लिया है, जिसके बाद उन्हें एक्स पर सफाई देनी पड़ी.

बता दें कि इससे पहले हुई वर्चुअल मीटिंग के दौरान कमलनाथ ने कहा कि 'आजकल ऐसा हो रहा है कि संगठन में नियुक्तियों के बारे में मुझसे पूछा तक नहीं जा रहा है. नियुक्तियों के बारे में वरिष्ठ नेताओं से चर्चा होनी चाहिए. मुझे बैठकों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी जाती है और ऐसा पहले भी होता रहा है.'

दिग्विजय का भी आया जिक्र

कमलनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा- 'हाल ही में मुझे मीडिया के जरिए जानकारी मिली कि पीसीसी में बैठक हुई है. वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि मीटिंग से कुछ मिनट पहले ही मीटिंग का एजेंडा शेयर किया गया और हमारे लिए इसे पढ़ना संभव नहीं है. क्योंकि हमें मोबाइल के जरिए मीटिंग में शामिल होने के लिए कहा गया है.'

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

खबर से जुड़ा ये वीडियो जरूर देखें

जीतू पटवारी ने मीटिंग में ही दी सफाई

इस मीटिंग के दौरान ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं की राय के बाद ही निर्णय लिए जा रहे हैं. हो सकता है कि कुछ गलतफहमी हो. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों प्रवक्ताओं की नियुक्ति के संबंध में पत्र जारी किया गया था, लेकिन जब उन्हें बताया गया कि वरिष्ठ नेता खुश नहीं हैं तो सभी नियुक्तियां तत्काल रद्द कर दी गईं.

बता दें कि महू में होने वाली महारैली में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य वरिष्ठ नेता आ रहे हैं. इसे लेकर मीटिंग बुलाई गई थी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विपक्ष के नेता उमंग सिंघार, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और राज्य पीएसी के अन्य सदस्य शामिल हुए. 

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP में लाड़ली बहनों को लेकर बड़ा ऐलान: CM मोहन यादव ने बताया कब से मिलेंगे 3000 रुपये

इनपुट- भोपाल से अमृतांशी जोशी की रिपोर्ट

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT