live blog active
लाइव

Exit Poll Results 2024 LIVE Updates: महाराष्ट्र, झारखंड, यूपी और राजस्थान के एग्जिट पोल जारी, यहां देखें कहां किसको कितनी सीटें?

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

तस्वीर: न्यूज तक.
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

Maharashtra and Jharkhand Exit Poll Results 2024 LIVE: महाराष्ट्र और झारखंड में आज उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में कैद हो रहे हैं. झारखंड में 81 विधानसभा सीट और महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. शाम 7 बजे तक महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव के अलावा यूपी और राजस्थान समेत कई राज्यों में उपचुनाव हो लेकर एग्जिट पोल जारी होंगे. एग्जिट पोल रिजल्ट सटीक और फटाफट जानकारी के लिए बने रहिए इस लाइव ब्लॉग में... 

  • 08:28 PM • 20 Nov 2024

    झारखंड के लिए इंडिया टुडे-सी वोटर का आ गया सटीक आंकड़ा

    झारखंड के लिए इंडिया टुडे-सी वोटर के एग्जिट  पोल में NDA  को 34, INDIA - 26, अन्य को - 1 सीट मिलने का दावा किया जा रहा है. वहीं 20 सीटों पर कड़ी टक्कर बताई जा रही है. 

  • 08:11 PM • 20 Nov 2024

    महाराष्ट्र के इस एग्जिट पोल में MVA मार रहा बाजी

    न्यूज 18 मैट्रिज के एग्जिट पोल के मुताबिक महायुति को 150-170, महाविकास अघाड़ी को 110-130, अन्य को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. पी मार्क के सर्वे में महायुति को 137-157, एमवीए को 126-146, अन्य को 2-8 सीटें मिल सकती हैं. पीपुल्स पल्स के मुताबिक महायुति 175-195, एमवीए 85-112, अन्य को 7-12 सीटें मिल सकती हैं. इलेक्टोरल एज की मानें तो महायुति 118, एमवीए 150, और अन्य को 20 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. पोल डायरी के मुताबिक महायुति 112-186, एमवीए 69-121 और अन्य को 12-29 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. 

  • ADVERTISEMENT

  • 07:52 PM • 20 Nov 2024

    MP की 2 विधानसभा सीटों पर आ गया एग्जिट पोल

    मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीटें बुधनी और विजयपुर पर उपचुनाव 13 नवंबर को हुए थे. इन सीटों के लिए एग्जिट पोल के नजीते बीजेपी के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. दोनों सीटें बीजेपी की झोली में गिरती हुई दिख रही है. 

  • 07:45 PM • 20 Nov 2024

    झारखंड में न्यूज 18 मैट्रिज, पीपुल्स पल्स और JVC एग्जिट पोल के नतीजे फटाफटा यहां देखें

    झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर एनडीए को 42-47, इंडिया को 25-30 और अन्य को 1-4 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. वहीं पीपुल्स पल्स एनडीए को 44-53, इंडिया को 25-37, अन्य को 5- सीटें देने का दावा कर रहा है. जेवीसी का एग्जिट पोल एनडीए को 40-44, इंडिया को 30-40 और अन्य को 1 सीटें देने का दावा कर रहा है. 

  • 07:30 PM • 20 Nov 2024

    Jharkhand exot poll 2024:

    Jharkhand exot poll 2024: झारखंड में लोकपोल ओपिनियन सर्वे के मुताबिक NDA को 36-39 सीट का अनुमान,  I.N.D.I.A को 41-44 सीट का अनुमान,  अन्य को 3-4  सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं JVC's Times Now Navbharat के एग्जिट पोल BJP+ - 42, JMM+ - 38 और अन्य को 1 सीट मिलने का दावा कर रहा है. 

  • 07:28 PM • 20 Nov 2024

    झारखंड की 81 सीटों पर एग्जिट पोल के अनुमान फटाफट यहां देखें

    झारखंड की 81 सीटों पर ABP MATRIZE के एग्जिट पोल के मुताबिक NDA - 42-47 सीटें, INDIA - 25-30 और अन्य को 1-4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं ABP Chanakya Strategies के एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक BJP+ - 45-50, Cong+ - 35-38 और अन्य 3-5 सीटें. 

  • ADVERTISEMENT

  • 07:18 PM • 20 Nov 2024

    महाराष्ट्र में ABP Chanakya Strategies का एग्जिट पोल क्या कहता है? देखें

    महाराष्ट्र की 288 सीटों पर ABP Chanakya Strategies के एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक महायुति को 152-160 सीटें, महाविकास अघाड़ी को 130-138 सीटें और अन्य को 6-8 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. इसमें महायुति गठबंधन में बीजेपी को 90,  शिवसेना को 48, एनसीपी को 22 और अन्य को 2 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. एमवीए में कांग्रेस को  63, शिवसेना (U)  को 35 और NCP (S) को 40 सीटें मिलने की बात कही जा रही है.

     

  • 07:10 PM • 20 Nov 2024

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में Republic P-MARQ एग्जिट पोल क्या कहता है?

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में Republic P-MARQ एग्जिट पोल के नतीजों का दावा है कि बीजेपी समर्थित महायुति को 137-157 सीटें, कांग्रेस समर्थित एमवीएम को 126-146 सीटें और अन्य को 2-8 सीटें देने का दावा किया जा रहा है. 

  • 07:07 PM • 20 Nov 2024

    महाराष्ट्र विधानसभा में ABP MATRIZE एग्जिट पोल के नतीजे

    महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटों के लिए एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो गए हैं. इसमें फलोदी सट्‌टा बाजार बीजेपी को 90 और महायुति को 142 सीटें मिलने का दावा कर रहा है. वहीं ABP MATRIZE एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन महायुति को 150-170 सीटें दे रहा है. कांग्रेस समर्थित महाविकास अघाड़ी को 110 - 130  सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. अन्य को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. एमवीए में बीजेपी को 89-101, शिवसेना 37-45, एनसीपी को 17-26 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. वहीं महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस को 39-47, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को 21-29, एनसीपी शरद पवार को 35-43 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 

  • 06:54 PM • 20 Nov 2024

    राजस्थान की 7 सीटों पर फलोदी सट्‌टा बाजार ने चौंका दिया

    बड़ी खबर... राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों के लिए फलोदी सट्‌टा बाजार ने अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. राजस्थान में बीजेपी बाजी मारती हुई दिख रही है. इसमें 5 सीटें बीजेपी, 1 कांग्रेस और एक अन्य के खाते में जाती हुई दिख रही है. खींवसर में आरएलपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. यहां बीजेपी को बाजी मारते हुए बताया गया है. 

  • 05:21 PM • 20 Nov 2024

    एग्जिट पोल के नतीजे जल्द होने वाले है, राजस्थान की 7 सीटों पर कौन मार रहा बाजी?

    जल्द ही एग्जिट पोल के नतीजे जारी होने वाले हैं. राजस्थान की 7 और यूपी की  9 सीटों पर कौन मार रहा बाजी इसे लेकर लोगों को में काफी जिज्ञासा है. इसके अलावा 288 सीटों वाले महाराष्ट्र और 81 सीटों वाले झारखंड में कौन आगे कौन पीछे इसे लेकर भी लोगों में खूब गहमा-गहमी है. 

  • 05:02 PM • 20 Nov 2024

    खत्म होने वाली है वोटिंग, अब एग्जिट पोल के नतीजों का होगा ऐलान

    शाम के 5 बज चुके हैं. मतदान अपने अंतिम दौर में है. अब पोलिंग बूथ पर 5 बजे तक पहुंच चुके मतदाता ही वोट डाल पाएंगे. शाम 7 बजे के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी होंगे. ये नतीजे मतदाताओं की नब्ज बताएंगे. ये पता चल सकेगा कि मतदाताओं का झुकाव किसकी ओर है. हालांकि नतीजे 23 को ही जारी होंगे. 

  • 01:31 PM • 20 Nov 2024

    सचिन पायलट ने नरेश मीणा के थप्पड़ कांड पर भी तोड़ दी चुप्पी

    सचिन पायलट ने नरेश मीणा के थप्पड़ कांड पर क्या कहा ये जानने के लिए यहां क्लिक करिए 

  • 12:00 PM • 20 Nov 2024

    नरेश मीणा को लेकर पहली बार सचिन पायलट ने तोड़ी चुप्पी

    राजस्थान में उपचुनाव में वोटिंग के दिन से ही उवली-उनियारा सीट पर मचे बवाल के बाद सचिन पायलट ने पहली बार नरेश मीणा को लेकर चुप्पी तोड़ दी है. सचिन पायलट ने कहा कि कोई व्यक्ति हिंसा का सहारा लेकर आगे काम करना चाहता है तो उसका कोई समर्थन नहीं करता है. 

  • 11:37 AM • 20 Nov 2024

    एग्जिट पोल से पहले सचिन पायलट ने कर दिया बड़ा दावा

    एग्जिट पोल से पहले सचिन पायलट ने दावा किया है कि राजस्थान की सभी 7 सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने जा रही है. शाम 5 बजे महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी में उपचुनाव के अलावा दूसरे राज्यों में हो रहे उपचुनाव में वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल जारी होंगे. हाल ही में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में फलोदी सट्‌टा बाजार के अनुमान काफी सटीक थे. अब देखना ये है कि इन 7 सीटों पर कौन बाजी मारने जा रहा है.

  • 11:28 AM • 20 Nov 2024

    दोपहर 11 बजे तक यूपी में हल्के-फुल्के बवाल के बीच अलावा महाराष्ट्र और झारखंड में चल रहा मतदान

    दोपहर 11 बजे तक महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है. वहीं यूपी की 9 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में कहीं वोट देने से रोका गया तो कहीं पुलिस को हल्का बल प्रयोग करके वोटर्स को खदेड़ना पड़ा. वोटिंग खत्म होने के बाद जनता की नब्ज को टटोलकर तैयार किए गए एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए जाएंगे. 

  • 11:02 AM • 20 Nov 2024

    पोल के लिए सैंपल कैसे लिए जाते हैं?

    ओपिनियन पोल के लिए फील्ड वर्क जरूरी है. इसके लिए, चुनावी सर्वे करने वाली एजेंसी के कर्मचारी किसी लोकसभा या विधानसभा क्षेत्र में लोगों से मिलते हैं. उनसे चुनाव से जुड़े सवाल पूछते हैं. इन सवालों के जरिए ही उम्मीदवारों के बारे में लोगों की राय जानी जाती है. प्रक्रिया में शामिल लोगों को एक फॉर्म भी भरने के लिए दिया जाता है. यह फॉर्म उम्मीदवारों के प्रदर्शन, चुनाव के मुद्दों और मतदाताओं की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए डिजाइन किया जाता है. मतदाताओं की पहचान गुप्त रखने और उन्हें अपनी राय स्वतंत्र रूप से व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, सीलबंद डिब्बा रखा जाता है. मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार के बारे में भरा पर्चा इस डिब्बे में डाल सकते हैं. सैंपलिंग ओपिनियन पोल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसका मतलब है कि किन लोगों से राय जानने की कोशिश की गई है या की जाएगी. यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि सैंपल समाज का प्रतिनिधित्व करता है ताकि ओपिनियन पोल के परिणाम यथासंभव सटीक हों.

  • 10:19 AM • 20 Nov 2024

    ओपिनियन पोल क्या है?

    ओपिनियन Poll एग्जिट और पोस्ट पोल से बिल्कुल अलग होते हैं. जर्नलिस्ट, चुनावी सर्वे करने वाली एजेंसियां ओपिनियन पोल सर्वे करती हैं. इसकी मदद से पत्रकार ग्राउंड पर लोगों से बातचीत करके, मुद्दों और चुनावों में जनता के नब्ज को टटोलने की कोशिश करता है. इसकी शुरूआत सबसे पहले जॉर्ज गैलप और क्लॉड रोबिंसन को जाता है. उन्होंने ही इसकी शुरुआत की थी.

  • 09:54 AM • 20 Nov 2024

    Exit Poll 2024 : पोस्ट पोल सर्वे क्या होते हैं?

    Exit Poll 2024 :एग्जिट पोल और पोस्ट पोल सर्वे में थोड़ा फर्क होता है. हालांकि पोस्ट पोल सर्वे एग्जिट पोल से भी ज्यादा सटीक माने जाते हैं. एग्जिट पोल में सर्वे एजेंसी वोटिंग के तुरंत बाद वोटर्स का नब्ज टटोलती है. जबकि पोस्ट पोल वोटिंग के एक दो दिन बाद रिजल्ट आने से पहले किया जाता है. यदि वोटिंग कई चरण में है तो आखिरी चरण का मतदान होने के बाद ही एग्जिट पोल और पोस्ट पोल के आंकड़े जारी किए जा सकते हैं.

  • 09:47 AM • 20 Nov 2024

    राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों का सटीक एग्जिट पोल यहां देखिए

    आज शाम 5 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद राजस्थान, यूपी, महाराष्ट्र और झारखंड के एग्जिट पोल जारी होंगे. राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. इन सीटों पर कौन आगे और कौन पीछे है इसे लेकर लोगों में चर्चाएं खूब हैं. रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा. ऐसे में रिजल्ट से पहले आज यानी बुधवार को एग्जिट पोल जारी होंगे जो बहुत हद तक परिणाम के करीब सटीक रिजल्ट बता सकते हैं. 

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT