महाराष्ट्र में वोटिंग से एक दिन पहले मचे बवाल की पूरी कहानी, बीजेपी IT सेल के अमित मालवीय का ये पलटवार 

अभिषेक

ADVERTISEMENT

Maharashtra Election 2024
Maharashtra Election 2024
social share
google news

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. सुबह 11 बजे तक 18.14 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वैसे महाराष्ट्र में आज मतदान का दिन है लेकिन प्रदेश में बीते दिन यानी वोटिंग से एक दिन पहले जमकर हंगामा देखने को मिला. दिन में एक तरफ बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े पर कैश बांटने के आरोप लगे वहीं दूसरी तरफ शाम तक सुप्रिया सुले का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ. क्लिप के जरिए सुप्रिया सुले पर बिटक्वाइन के जरिए कैश फॉर वोट के आरोप लगे. आइए आपको बताते हैं महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले क्या-क्या हुआ और अपने ऊपर लगे आरोपों पर क्या है नेताओं का बयान. 

विनोद तावड़े पर लगे पैसे बांटने का आरोप 

चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा. ऐसा आरोप लगा कि वो एक होटल में पैसे बांट रहे थे. वंचित बहुजन अघाड़ी(VBA) के कार्यकर्ताओं ने उन्हें होटल में ही घेर लिया. उसके बाद जमकर हंगामा हुआ और मामले के तूल पकड़ने के बाद चुनाव आयोग ने तावड़े के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी. पैसे बांटने का आरोप इतना तूल पकड़ा की बीजेपी को बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई देनी पड़ी. 

इन आरोपों के बाद बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए पैसे बांटने के आरोपों को निराधार बताते हुए है राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा तमाम तमाशे के बाद VBA नेता हितेंद्र ठाकुर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को दोपहर के भोजन के लिए बाहर ले गए. क्या राहुल गांधी को अपने आरोपों के आधार नहीं बताने चाहिए? उन्होंने लिखा, 'मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन राहुल गांधी को उड़ता हुआ तीर वाली कहावत बोलने का शौक है.'

'सुप्रिया सुले पर बिटक्वाइन के जरिए अवैध पैसों का कर रही प्रयोग'

शरद पवार की पार्टी NCP से सांसद सुप्रिया सुले पर भी बड़ा आरोप लगा. अंतिम पलों में कथित रूप से सुप्रिया सुले का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ जिसमें बिटकॉइन को लेकर बातचीत है. आरोप ये लगाए जा रहे है कि, उन्होंने बिटक्वाइन के जरिए अवैध धन का प्रयोग विधानसभा चुनाव में कर रही है. 

ADVERTISEMENT

विनोद तावड़े ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल के आरोपों से साफ हो गया है कि सुप्रिया सुले, नाना पटोले और महाविकास अघाड़ी के नेता महाराष्ट्र चुनाव में बिटक्वाइन के जरिए अवैध धन का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने अपनी झूठ की दुकान के जरिए सच को छिपाने की बहुत कोशिश की, लेकिन अब महाराष्ट्र की जनता उनकी सच्चाई अच्छे से जान चुकी है, जिसका जवाब उन्हें कल मतदान के जरिए मिलेगा. 

बिटक्वाइन मामले पर सुप्रिया सुले ने क्या कहा? 

NCP SP नेता सुप्रिया सुले ने अपने परिवार के साथ रिमांड होम पोलिंग बूथ पर मतदान किया है. वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने  बिटक्वाइन से जुड़े विवाद पर सफाई दी. NCP सांसद ने कहा कि मीडिया में चल रही ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज नहीं है उसे चेक करवा लिया जाए. सुप्रिया ने बताया कि, उन्होंने साइबर क्राइम में कम्प्लेन कर दी है. मैंने सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ क्रिमिनल मानहानि का नोटिस दिया है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT