'मैं महाराष्ट्र सीएम पद की रेस में नहीं,' आखिर ऐसा क्यों बोलने लगे एकनाथ शिंदे?
Maharashtra Election: इंटरव्यू में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम शिंदे ने कहा कि, कांग्रेस की नीति 'फूट डालो राज करो' की है.
ADVERTISEMENT
Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आज अंतिम दिन है. प्रदेश की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाने है. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दे दिया हैं. उन्होंने कहा है कि, 'मैं महाराष्ट्र के सीएम पद की रेस में नहीं हूं, लेकिन ये भी तय है कि सीएम महायुति का ही होगा'. उनके इस बयान के बाद प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है और CM पद को लेकर चर्चा तेज हो गई है. अपने लेटेस्ट बयान में CM शिंदे ने उद्धव ठाकरे और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.
चुनाव से ठीक पहले हमारे सहयोगी चैनल आजतक ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का इंटरव्यू किया है. इसी इंटरव्यू में उन्होंने कौन बनेगा मुख्यमंत्री? उद्धव ठाकरे और कांग्रेस सभी पर जमकर निशाना साधा है. आइए आपको बताते हैं इस इंटरव्यू की प्रमुख बातें जिसपर हो रही है खूब चर्चा.
'मैं महाराष्ट्र CM पद की रेस में नहीं': CM शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे का भी समर्थन किया. इसके साथ ही राहुल गांधी द्वारा बालासाहेब की पुण्यतिथि पर दिए गए बयान पर सीएम शिंदे ने कहा कि ये अच्छी बात है लेकिन अभी तक उन्होंने ये बोलने की कोशिश नहीं की थी. उनके दिल में शिवसेना के प्रति क्या भावना क्या थी, ये नहीं पता था. लेकिन उनमें हिम्मत है तो बालासाहेब को हिंदू ह्रदय सम्राट बोलकर दिखाएं? इसी दौरान उन्होंने कहा कि, 'मैं महाराष्ट्र CM पद की रेस में नहीं हूं.'
'बालासाहेब के विचारों के साथ उद्धव ने किया धोखा'
उद्धव ठाकरे को लेकर सीएम शिंदे ने कहा कि, अगर आज बालासाहेब ठाकरे होते, तो उद्धव से कहते कि जंगल में जाकर वाइल्ड लाइफ की फोटो खींचो. उद्धव ठाकरे को लेकर उन्होंने कहा कि, उन्होंने कहा था की बीजेपी ने हमसे वादा किया है कि आपको ढाई साल की मुख्यमंत्री बनाएंगे लेकिन वह इससे पहले ही सीएम बन गए. जैसे ही नंबर आए तो उन्हें ये लगा कि हमारे बिना सरकार नहीं बनेगी, उसका पूरा फायदा उठाया. महाराष्ट्र की जनता के साथ धोखा किया. बालासाहेब ठाकरे के विचारों के साथ धोखा किया और सरकार बना ली.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस के साथ जाकर कौन सी वफादारी दिखा रहे उद्धव?
इंटरव्यू में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम शिंदे ने कहा कि, कांग्रेस की नीति 'फूट डालो राज करो' की है. उन्होंने ये भी पूछा कि राहुल गांधी, बालासाहेब को हिंदू हृदय सम्राट कब कहेंगे? उन्होंने कहा हम बालासाहेब के आदर्शों पर चल रहे हैं, उद्धव तो उस कांग्रेस के साथ जाकर मिल गए, जिन्होंने बालासाहेब का अपमान किया था. ये कौन सी वफादारी है.
वैसे आपको बता दें कि, महाराष्ट्र में फिलहाल बीजेपी के नेतृत्व में महायुती गठबंधन की सरकार है. इस गठबंधन में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की NCP शामिल है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व में महाविकास आघाडी है. इसमें कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की NCP है. हालांकि महाराष्ट्र का चुनाव फिलहाल कशमकश से भरा हुआ है. अब मतदान के बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पायेंगी.
ADVERTISEMENT