Wrestler Antim Panghal: ऐसा क्या कर दिया रेसलर अंतिम पंघाल ने कि छोड़ना पड़ा ओलंपिक विलेज? अब IOA ने भी ले लिया एक्शन 

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Wrestler Antim Panghal, Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 से भारत के लिए एक निराशाजनक खबर आई है. यह खबर भारतीय रेसलर अंतिम पंघाल को लेकर है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने ओलंपिक के नियमों को तोड़ा है जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओलंपिक खेलों के दौरान अनुशासनहीनता के लिए भारतीय ओलंपिक संघ(IOA) पहलवान अंतिम पंघाल पर तीन साल का प्रतिबंध लगा सकता है. IOA अगले 1-2 दिनों में इस मामले में अपना फैसला कर सकता है. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?

वैसे पहले हम आपको बता दें कि, अंतिम पंघाल ने बुधवार यानी 7 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा के ओपनिंग राउंड में उतरी थीं. इस मैच में अंतिम का मुकाबला तुर्की की येनेप येटगिल से था. मुकाबले में येनेप ने अंतिम को 10-0 से शिकस्त दी थी.

क्या है मामला जिसमें फंसी अंतिम?

अंतिम पंघाल के मैच के बाद उनकी बहन निशा पंघाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई. निशा अपनी रेसलर बहन का एक्रिडिटेशन कार्ड लेकर स्पोर्ट्स विलेज गईं थीं. जहां वो अंतिम का सामान लेने के लिए गई थीं. इसी दौरान पेरिस पुलिस ने अंतिम की बहन को कैंपस में गलत तरीके से एक्रीडिटेशन कार्ड इस्तेमाल कर घुसने के लिए पकड़ लिया. 

निशा पंघाल को पेरिस पुलिस ने कुछ वक्त के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में IOA के हस्तक्षेप पर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. हालांकि, इस घटना के बाद IOA ने अंतिम को अपने कोच, भाई और बहन के साथ पेरिस छोड़ने का निर्देश दे दिया.

अंतिम ने वीडियो जारी कर बताई पूरी बात 

इस मामले के बाद अंतिम पंघाल ने एक वीडियो मैसेज जारी किया. इसमें उन्होंने अपने और बहन निशा के नियम तोड़ने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैच के दौरान और उसके बाद भी मेरी तबीयत खराब हो गई थी. इसके चलते में स्पोर्ट्स विलेज छोड़कर बहन के साथ होटल चली गई थी. तब मेरी तबीयत खराब होने के कारण मेरी बहन सिर्फ मेरा सामान लेने के लिए विलेज गई थी. इस दौरान उसने पेरिस पुलिस से पूछा था कि क्या मैं अंतिम का सामान लेने के लिए यह एक्रीडिटेशन कार्ड इस्तेमाल कर सकती हूं. तब पेरिस पुलिस सिर्फ एक्रीडिटेशन कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए निशा को अपने साथ ले गई थी. इसके अलावा कोई और मामला नहीं था. 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT