Rajasthan: अपनी कटी नाक को हाथों में लिए अस्पताल पहुंची महिला, सामने आई ये कहानी
40 वर्षीय कुकीदेवी पत्नी लाखाराम का सायला के मोकणी गांव में पीहर है. पिछले कुछ समय से कुकी देवी अपने पीहर में ही रह रही है. यहां एक भूखंड को लेकर विवाद है. विवाद कूकीदेवी के भतीजों और उनके काका के बीच है. इसी विवाद में कुकीदेवी भी काका की तरफ से कूद पड़ी.
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
घरेलू विवाद में महिला की कट गई नाक.
कटी नाक के साथ महिला पहुंची अस्पताल.
राजस्थान के जालौर में एक अजीब वाकया हो गया. एक युवक ने अपनी ही बुआ की नाक काट दी. इधर बुआ अपने परिजनों के साथ कटी नाक के साथ अस्पताल पहुंची. डॉक्टरों ने महिला का प्राथमिक उपचार कर उसे जोधपुर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि जोधपुर में महिला की नाक जोड़ी जाएगी.
40 वर्षीय कुकीदेवी पत्नी लाखाराम का सायला के मोकणी गांव में पीहर है. पिछले कुछ समय से कुकी देवी अपने पीहर में ही रह रही है. यहां एक भूखंड को लेकर विवाद है. विवाद कूकीदेवी के भतीजों और उनके काका के बीच है. इसी विवाद में कुकीदेवी भी काका की तरफ से कूद पड़ी.
विवादित प्लॉट पर जाना पड़ गया भारी
कूकी देवी मंगलवार को अपनी भाभी और बेटे के साथ उसी विवादित प्लॉट पर पहुंची. वहां पहले से मौजूद कूकीदेवी के भतीजे और रिश्तेदारों ने मिलकर हमला कर दिया. भतीजे ने पहले कूकीदेवी पर हमला उन्हें पीट दिया. फिर चाकू निकालकर उनकी नाक काट दी. कटी नाक के साथ कूकीदेवी को घायल हालत में बांगड़ अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर जोधपुर रेफर कर दिया.
ADVERTISEMENT
जोधपुर में होगी सर्जरी
बांगड़ अस्पताल के डॉ. जुगल माहेश्वरी ने बताया कि महिला की नाक काफी हद तक कट गई है. प्लास्टिक सर्जरी से ही नाक को वापस जोड़ा जाना संभव है. ऐसे में प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को जोधपुर रेफर किया गया है. जोधपुर के प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर द्वारा सर्जरी कर नाक को जोड़ा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT
पाली: 3 बच्चों की मां को पति ने दोस्तों के सामने पेश किया, प्राइवेट पार्ट में मिर्ची-फेविकोल डाला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT