Hanumangarh : ससुर के कंधे से बंदूक गिरी और बेटी का घर उजड़ गया, बेटे की शादी की खुशियां मातम में बदली

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

हनुमानगढ़ में एक शादी के बाद कुछ ऐसा हो गया जिसका किसी को रत्ती भर अंदाजा नहीं था. जहां शादी की धूम थी. लोग खुशियों से फूले नहीं समा रहे थे. बेटे की शादी कर पिता घर में बहू ले आए थे. बहू भोज के साथ घर में खूब चहल-पहल थी. इसी बीच रिश्तेदार अपने घर जाने लगे. भाई की शादी के बाद बहन भी अपने पति के साथ जाने लगी. फिर हो गई ऐसी अनहोनी जिसका किसी को अंदेशा न था. 

हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र के गांव सलेमगढ़ मसानी में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब एक ससुर की बंदूक से गोली लगने से उसके दामाद की ही मौत हो गई. जांच अधिकारी शंभू दयाल स्वामी के अनुसार 4 मार्च को सलेमगढ़ मसानी में एक शादी कार्यक्रम हुआ था. सुनील नाम का युवक अपने साले की शादी में शामिल होने आया था. शादी के अगले दिन जब सभी मेहमान विदाई ले रहे थे तो सुनील भी अपने ससुर से विदाई लेने के लिए पहुंचा.

कंधे से गिरी बंदूक और हो गई फायर 

ससुर रूप राम के कंधे से बंदूक फिसल गई और उसमें से गोली चल गई. गोली सीधे रूप राम के दामाद सुनील को लगी. घायल अवस्था में सुनील को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सुनील ने दम तोड़ दिया. शंभू दयाल ने बताया कि रूपराम मरुधरा ग्रामीण बैंक में गार्ड की नौकरी करता है. वह रिटायर्ड फौजी है और शादी के अगले दिन यह घटना हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बताया जा रहा है कि मृतक सुनील के चार साल का बेटा भी है. उसकी शादी 6 साल पहले रूप राम की बेटी के साथ हुई थी, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. जहां शादी के ढोल नगाड़े बज रहे थे, वहीं अब मातम की धुन सुनाई दे रही है. पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. 

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: 

ADVERTISEMENT

जोधपुर: शादी में केंद्रीय मंत्री की बहू ने किया डांस, राजस्थान में हुई इस शादी की है खूब चर्चा, देखें Video
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT