राजस्थान का दूल्हा और MP की दुल्हन, शादी के बाद बीच रास्ते से कोई ले भागा, सामने आई ये कहानी
मध्य प्रदेश की गुना पुलिस को खबर मिली कि नेशनल हाइवे से एक दुल्हन का अपहरण हो गया है. पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. मौके पर एक कार मिली, जिसके चारों टायर पंक्चर थे. कार के पास ही दूल्हा भी खड़ा था, जिसे बुरी तरह से पीटा गया था.
ADVERTISEMENT

तुम अगर मेरी ना हुई तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा. आज की कहानी किसी फिल्म की स्टोरी जैसी है. इसमें एक दूल्हा है एक दुल्हन है और विलेन भी हैं. राजस्थान का एक शख्स दूल्हा बना, पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में शादी हुई और जब शादी के बाद वो अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर घर के लिए निकल तो रास्ते से दुल्हन को कोई और ही ले उड़ा.
मध्य प्रदेश की गुना पुलिस को खबर मिली कि नेशनल हाइवे से एक दुल्हन का अपहरण हो गया है. पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. मौके पर एक कार मिली, जिसके चारों टायर पंक्चर थे. कार के पास ही दूल्हा भी खड़ा था, जिसे बुरी तरह से पीटा गया था. दूल्हे के कुछ रिश्तेदार भी कार के आसपास ही खड़े थे. पुलिस उनसब को लेकर गुना के रुठियाई पुलिस चौकी में आई. इसके बाद तो इन्होंने जो बात बताई, उसे सुनकर पुलिस के कान खड़े हो गए.
दूल्हे ने बताया-उसने सपने में भी नहीं सोचा कि ये होगा
दूल्हे विक्रम नायक ने बताया कि वो अशोकनगर में अपनी बारात लेकर गया था, वहां शादी संपन्न हुई तो दूसरे दिन विदाई भी हो गई. अपनी दुल्हन को लेकर अशोक जैसे ही निकला, तो अशोक नगर से ही एक स्कॉर्पियो उसकी कार का पीछा करने लगी. कई बार कार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन कार नहीं रुकी, फिर अचानक कुछ ऐसा हो गया, जिसके बारे में दूल्हे ने कभी सोचा भी ना था.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
दुल्हन ने बोला था- आकाश इसे मत मारो
दुल्हन का अपहरण करने आए लोगों ने विक्रम की कार का कांच तोड़ा, फिर उसकी पिटाई भी की. इस दौरान उसकी दुल्हन ये कहती दिखी कि आकाश इसे मत मारो, इससे ये साफ हो जाता है कि दुल्हन अपहरणकर्ताओं को पहले से ही जानती थी. इस मामले में प्रेम प्रसंग से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और हो गया खुलासा
मामले में पुलिस ने पांच किडनैपर्स को गिरफ्तार कर लिया है. जिस वक्त दुल्हन का अपहरण हुआ, उस वक्त कार में ड्राइवर, दूल्हा-दुल्हन, दुल्हन की दादी और मौसी बैठे हुए थे. एक रस्म की वजह से दुल्हन के परिवार से इन दोनों को गाड़ी में बैठाया गया था.
गुना पुलिस को जैसे ही इस वारदात की खबर मिली, पुलिस ने स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर तमाम रास्तों की नाकाबंदी करवा दी और कुछ ही घंटों के अंदर ना सिर्फ अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया बल्कि दुल्हन को भी सकुशल बरामद कर लिया.
ADVERTISEMENT
किडनैपर निकला पुराना प्रेमी
अपहरण करने वाले सभी आरोपी देवास से पकड़े गए हैं. आरोपी पुराना प्रेमी है और ये दुल्हन के साथ इंदौर में साथ पढ़ा था. यहीं दोनों के बीच दोस्ती हुई और आगे चलकर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. जब प्रेमी ने देखा कि उसकी प्रेमिका किसी और की हो गई है. अब वो उससे हमेशा के लिए दूर जा रही है तो उसे ये बात नहीं पची. उसने कुछ दोस्तों की मदद से उसकी किडनैपिंग की योजना बनाई.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT