Rajasthan: BJP की तारीफ करने वाली साध्वी अनादि सरस्वती ने क्यों ज्वॉइन कर ली कांग्रेस? जानें

शरत कुमार

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Sadhvi anadi saraswati exclusive interview: साध्वी अनादि सरस्वती (Sadhvi anadi saraswati) ने जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) और सुखजिंदर सिंह रंधावा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली. साध्वी के कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद माना जा रहा है कि उन्हें अजमेर उत्तर से कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना सकती है. साध्वी अनादि सरस्वती का मूल नाम ममता कलानी है, वह खुद को सिंधी समाज के अमर शहीद हेमू कलानी की वंशज बताती हैं. खुद को हिंदुत्व की मुखर आवाज पेश करने वाली साध्वी के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर जमकर चर्चा हो रही है. वहीं, विरोध में कांग्रेस पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफे देने की भी बात कही हैं. इसे लेकर राजस्थान तक की खास बातचीत में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए.

इस दौरान साध्वी अनादि सरस्वती बीजेपी पर भड़क गईं. जब सवाल पूछा गया कि कल तक पीएम मोदी के फोटो लेकर आप घूम रही थी, आज बीजेपी ज्वॉइन कर ली? इसे लेकर जवाब दिया कि मैंने सीएम गहलोत की वजह से पार्टी ज्वॉइन की.

गहलोत सरकार की साध्वी ने की तारीफ

उन्होंने कहा “आज की वास्तविकता यह है कि मैंने सीएम अशोक गहलोत के प्रेम और सम्मान के बाद विधि-विधान से पार्टी ज्वॉइन की. जो मन की बात है, वही बता रही हूं. मैं तटस्थ बोल रही हूं. अब गहलोत सरकार अच्छा काम कर रही है.” उन्होंने कहा कि एक संत का काम सेवा का होता है. मुझे यह काम करने के लिए गहलोत मौका दे रहे हैं. वो कह रहे हैं कि अच्छे लोगों की राजनीति में जरूरत हैं.

देवनानी पर भी किया प्रहार

सीएम गहलोत की तारीफ करने के दौरान साध्वी ने बीजेपी नेताओं को भी जमकर घेरा. अजमेर उत्तर से दावेदारी को लेकर चर्चाओं के बीच उन्होंने विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवानी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा “वो कह रहे हैं कि हमारे साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है और क्षेत्र में काम नहीं हो रहा. पिछले 20 साल से देवनानी विधायक हैं.”  तंज कसते हुआ कहा कि जब आप ये ठीकरा फोड़ रहे हैं तो उसके पहले तो आपकी सरकार थी. जब आप कह रहे हैं कि सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. जब आपकी सरकार थी, तब भी तो विकास नहीं हुआ.

यह भी पढ़ेंः हवामहल सीट से BJP ने बालमुकुंद आचार्य को टिकट देकर कौनसी चाल चली?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT